---विज्ञापन---

WWE

John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड ने 7 साल बाद लड़ा पहला मैच, WWE Raw में विरोधी को किया ढेर

WWE Raw के एपिसोड में इस हफ्ते फैंस को तगड़े सरप्राइज मिले, जिसमें से एक निकी बैला का मैच लड़ना था. लंबे समय बाद वह रेड ब्रांड में एक्शन में नज़र आईं. जानिए उनके मुकाबले का पूरा हाल.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Jul 15, 2025 11:22
WWE

WWE: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते बहुत ही जबरदस्त रहा. शो में सभी स्टार्स ने अपने ताबड़तोड़ एक्शन से सभी का दिल जीता. अंत में रोमन रेंस ने वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड को मजा चखाया. रेड ब्रांड में एक और दिलचस्प चीज देखने को मिली. जॉन सीना की एक्स गर्लफ्रेंड निकी बैला ने मैच लड़ा. सात साल में पहली बार बैला Raw में इन-रिंग एक्शन में नज़र आईं. उन्हें देखकर फैंस भी खुश हो गए थे. उन्होंने मुकाबले में जबरदस्त जीत भी दर्ज की.

WWE Raw में हुआ निकी बैला का मैच

2018 में निकी बैला ने Raw के एपिसोड में रूबी रॉयट के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ा था. वहां पर उन्होंने जीत दर्ज की. इसके बाद से उन्होंने अब जाकर रेड ब्रांड में अपना एक्शन दिखाया है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में निकी का सामना चेल्सी ग्रीन के साथ हुआ. मुकाबला बहुत ही धमाकेदार रहा. बैला ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया. ग्रीन का साथ देने के लिए एल्बा फायर और पाइपर निवेन भी मौजूद थीं. दोनों ने मैच में कई बार दखल दिया.

फायर और निवेन की दखलअंदाजी के बावजूद अंत में बैला ने सफलता हासिल की. उन्होंने ग्रीन को अपना तगड़ा फिनिशिंग मूव लगाया और पिन करते हुए जीत प्राप्त की. मैच खत्म होने के बाद निवेन और फायर ने बैला के ऊपर हमला किया. उन्हें बचाने के लिए स्टैफनी वकेर ने एंट्री की. दोनों को फैंस ने खूब अंदाज में चीयर किया.

क्या WWE SummerSlam 2025 में निकी बैला का होगा बड़ा मैच?

SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. स्टार्स समर की सबसे बड़ी पार्टी में एक्शन दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. WWE ने कई बड़े मैचों का ऐलान भी कर दिया है. ऐसा लगता है कि निका बैला अब फुल-टाइम रेड ब्रांड में काम करेंगी. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए थे. SummerSlam 2025 में भी निकी का बड़ा मैच कंपनी द्वारा बुक किया जा सकता है. इस चीज की पूरी संभावनाएं नज़र आ रही हैं. उन्हें स्टैफनी वकेर का साथ मिल गया है. यह दोनों टैग टीम मैच में साथ काम करती दिख सकती हैं. इनका मुकाबला पाइपर निवेन और एल्बा फायर के साथ हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-WWE SummerSlam 2025 के लिए चैंपियनशिप मैचों का ऐलान, 5 खूबसूरत हसीनाएं ताबड़तोड़ एक्शन के लिए तैयार

First published on: Jul 15, 2025 11:22 AM

संबंधित खबरें