---विज्ञापन---

WWE

WWE में 8 साल बाद चमकी थी किस्मत, अब मात्र 37 दिनों में होगा बादशाहत का अंत! क्या प्रेग्नेंसी है असली कारण?

WWE में नेओमी ने काफी सालों के बाद विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। अब नेओमी की बादशाहत पर बड़ा खतरा है। रिपोर्ट सामने आ रही है कि शायद उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ सकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 18, 2025 20:17
WWE, Naomi
नेओमी की बादशाहत हो सकती है खत्म (Image via WWE.com)

Naomi Can Vacate Championship: नेओमी ने WWE Evolution 2025 में अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। नेओमी को अभी चैंपियन के रूप में 36 दिन हुए हैं और कल Raw में वो चैंपियन के रूप में अपने भविष्य के बारे में बताने वाली हैं। ऐसा लग रहा है कि अपने टाइटल रन के 37वें दिन ही उनकी बादशाहत का अंत हो सकता है। इसके पीछे प्रेग्नेंसी एक कारण हो सकता है।

नेओमी छोड़ सकती हैं चैंपियनशिप

BodySlam.Net के मास्क्ड जे ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था। उनकी खबर से पता चला कि नेओमी के प्रेग्नेंट होने की अफवाहें हैं और वो अपने स्वास्थ्य के बारे में अगले Raw में जानकारी देंगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि नेओमी अपनी चैंपियनशिप छोड़ सकती हैं। मास्क्ड जे ने कहा, ‘कल के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच नेओमी अपनी मेडिकल समस्या के बारे में जानकारी देंगी। कुछ सोर्स यह कह रहे हैं कि वो शायद अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप छोड़ सकती हैं। यह शो मिस मत कीजिएगा।’

---विज्ञापन---

नेओमी की 8 साल बाद बदली थी किस्मत

नेओमी ने 2017 में आखिरी बार SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके बाद उन्होंने टैग टीम टाइटल जीते लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप से वो दूर थीं। नेओमी जब चैंपियन बनी थीं, तो फैंस बेहद खुश थे। इतने साल के सूखे के बाद आखिर उनका चैंपियन बनना बहुत बड़ी बात थी। सभी को लगा था कि उनका प्रदर्शन शानदार रहेगा लेकिन उनकी बादशाहत पर अब खतरा मंडरा रहा है। नेओमी अगर सही मायने में चोटिल हैं, या प्रेग्नेंट हैं, तो फिर उनकी बादशाहत Raw में खत्म हो सकती है।

---विज्ञापन---

WWE Raw के अगले एपिसोड में नेओमी करेंगी बड़ा ऐलान

WWE ने ऐलान किया है कि नेओमी Raw के अगले शो में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन के रूप में अपने भविष्य के बारे में जानकारी देंगी। हो सकता है कि नेओमी सिर्फ माइंड गेम खेल रही हो लेकिन इसके चांस बेहद कम हैं। नेओमी ने पहले भी एक इंटरव्यू में बताया है कि वो अपने पति जिमी उसो के साथ परिवार शुरू करना चाहती हैं। ऐसे में उनकी प्रेग्नेंसी की खबर सही भी साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- WWE करियर पर लटकी है तलवार! फिर भी Roman Reigns से मैच लड़ने के देख रहे सपने, दिग्गज ने जताई इच्छा

First published on: Aug 18, 2025 08:16 PM

संबंधित खबरें