WWE Stars: WWE के दो फेमस स्टार्स को लेकर बुरी खबर आ रही है. कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट ने WWE छोड़ने की पुष्टि कर दी है. पति-पत्नी की इस जोड़ी का कॉन्ट्रैक्ट 10 अगस्त को खत्म हो गया था. पिछले कुछ हफ्तों से दोनों नए ऑफर को लेकर चर्चा में चल रहे थे. WWE ने दोनों को नई डील नहीं दी है. क्रॉस और स्कार्लेट को मजबूरन कंपनी छोड़कर अब जाना पड़ रहा है. काफी जद्दोजहद के बाद क्रॉस ने सोशल मीडिया के जरिए चीजों को कंफर्म कर दिया है.
कैरियन क्रॉस का बड़ा बयान
2021 में WWE ने कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट को रिलीज कर दिया था. 2022 में इनकी फिर से कंपनी में वापसी हुई. क्रॉस ने इसके बाद बढ़िया काम किया. वह टॉप सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हुए. फैंस ने भी उनका अच्छा साथ दिया. पिछले कुछ महीनों से सभी उन्हें पुश देने की मांग कर रहे थे. क्रॉस ने हाल ही में बताया था कि उनका कॉन्ट्रैक्ट 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर लाइफ के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने इस दौरान यह नहीं बताया था कि क्या वह WWE को हमेशा के लिए छोड़ रहे हैं.
क्रॉस ने अब एक्स/ट्विटर के जरिए WWE छोड़ने की पुष्टि की है. उन्होंने एक खास बयान जारी किया है. क्रॉस ने कहा कि लाइफ संघर्ष कर रही है और वह जल्द ही फैंस से फिर मिलेंगे. क्रॉस ने भावुक कैप्शन देते हुए लिखा,”जिंदगी तो संघर्ष है, है ना? अभी हम इस बुकिंग को स्वीकार कर रहे हैं. जल्द ही फिर मिलेंगे”.
Hey… life is fighting, right?
— Kevin Robert Kesar (@realKILLERkross) August 11, 2025
Now accepting bookings:
Business@killerkross.com
See you all again soon.
⏳
ट्रिपल एच ने कैरियन क्रॉस की बुकिंग पर नहीं दिया ध्यान
कैरियन क्रॉस की फैन-फॉलोइंग को देखते हुए कहा जा सकता है था कि वह फ्यूचर में WWE के बड़े स्टार बन सकते थे. कंपनी ने उनकी बुकिंंग पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया. फैंस ने उन्हें पुश देने की मांग की लेकिन ट्रिपल एच ने कोई रूचि नहीं दिखाई. एक तरह से कहा जाए तो द गेम ने क्रॉस का WWE करियर खत्म कर दिया. अब क्रॉस और उनकी पत्नी स्कार्लेट का दोबारा WWE में आना मुश्किल है. SummerSlam 2025 के बाद ट्रिपल एच जब पोस्ट शो पर आए थे तब फैंस ने We Want Karrion चैंट्स लगाए. द गेम ने इसके जवाब में We Want Brock कहकर सभी का मुंह बंद करा दिया.
Loud #WeWantKross chants at HHH again, he pawns it off as We Want Brock chants 😭😭😭 #SummerSlam @realKILLERkross pic.twitter.com/V2DHyHT6Y4
— Blaze Wrestling (@WrestlingBlaze) August 4, 2025
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns को लेकर WWE दिग्गज Triple H का बड़ा ऐलान, आगामी मैच की अफवाहों पर लगाया विराम










