WWE: WWE SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया. नाइट-2 के अंत में आकर उन्होंने जॉन सीना को जबरदस्त एफ-5 लगाया. दो साल बाद उन्होंने कंपनी में वापसी की. ट्रिपल एच ने इस बार दर्शकों को बड़ा सरप्राइज दिया है. इसके बारे में शायद ही किसी को पता होगा. ट्रिपल एच ने यह भी बताया कि सीना ने ही लैसनर को वापस लाने का अनुरोध किया था. खैर समर की सबसे बड़ी पार्टी के बाद सीना ने अब जाकर लैसनर की वापसी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
जॉन सीना ने क्या कहा?
नाइट-2 के मेन इवेंट में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों ने फैंस को बढ़िया मैच दिया. अंत में सीना को हार का सामना करना पड़ा. कोडी ने उनके 105 दिनों के टाइटल रन का अंत किया. कंपनी ने एक बार फिर कोडी के ऊपर भरोसा जताया है. सीना का हील रन भी अब खत्म हो गया है.
सीना ने हार के बाद खुद कोडी को टाइटल सौंपा. इसके बाद लैसनर ने आकर उन्हें एफ-5 दिया. Adam Apple YouTube channel पर बात करते हुए सीना ने कहा,”मैं 25 सालों से यही बात कह रहा हूं. वह डील करते हैं और मैं उन्हें निभाता हूं. आप जानते हैं कि मैं वाकई बहुत उत्साहित हूं. हमारे पास ऐसी 12 चीजें बची हैं. मुझे लगता है कि समरस्लैम दर्शकों की तरफ से एक संकेत था जहां हर कोई जानता है कि हम अपनी किताब कहां बंद कर रहे हैं. मैं अपनी किताब दिसंबर में बंद कर रहा हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि WWE अपनी किताबें बंद कर देगा. उन्हें आगे भी अपने प्रोग्राम जारी रखने होंगे. इस वजह से वह बस फैंस के लिए सबसे रोमांचक शो बनाने की कोशिश कर रहे हैं. मेरे पास अभी भी एक दर्जन शो बचे हैं. वह डील करते हैं और मैं निभाता हूं”.
जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच हो सकता है मुकाबला
WWE ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच एक अंतिम मुकाबला बहुत जल्द होगा. इन दोनों का इतिहास काफी पुराना है. दोनों ने कई शानदार मुकाबले फैंस को दिए हैं. SmackDown के आगामी एपिसोड में सीना एंट्री करने वाले हैं. वहां पर वह लैसनर को लेकर अपनी बात रखेंगे. लैसनर भी आकर सीना एक ऊपर हमला कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- चिल्ला-चिल्लाकर मांग कर रहे फैंस, फिर भी Triple H ने नहीं बदला फैसला! दो स्टार्स का WWE से सफर जल्द होगा खत्म?