---विज्ञापन---

WWE

John Cena ने WWE रिंग में The Rock को अंतिम मैच के लिए दी चुनौती, क्या Triple H उठाएंगे बड़ा कदम?

WWE में जॉन सीना और द रॉक के बीच कई मुकाबले हो चुके हैं. सीना का मौजूदा समय में रिटायरमेंट टूर चल रहा है. वह करियर खत्म करने से पहले एक अंतिम बार रॉक से मैच लड़ना चाहते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Jul 23, 2025 10:03
WWE

WWE: WWE में मौजूदा समय में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. दिसंबर में वह अपना अंतिम मैच लड़ेंगे. WrestleMania 41 में सीना ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद से वह अपने कुछ पुराने दुश्मनों से टकरा चुके हैं, जिनमें सीएम पंक, आर-ट्रुथ और रैंडी ऑर्टन शामिल हैं. इनके साथ सीना का वन लास्ट टाइम मैच हुआ था. सीना का आखिरी बार फैंस द रॉक के साथ भी मुकाबला देखना चाहते हैं. आप सभी जानते हैं कि इनका इतिहास काफी तगड़ा रहा है. खैर अब इस बात पर सीना ने अपने विचार प्रकट किए हैं.

WWE दिग्गज जॉन सीना ने क्या कहा?

WrestleMania 40 में पिछले साल द रॉक ने रोमन रेंस के साथ मिलकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को हराया था. लंबे समय बाद रॉक ने इन-रिंग एक्शन में वापसी की थी. Elimination Chamber 2025 में रॉक के इशारे पर ही सीना ने रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. तब से टीवी पर रॉक दिखाई नहीं दिए हैं और इस बात से फैंस बहुत नाराज हैं.

---विज्ञापन---

Denver Fan Expo में हाल ही में सीना ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहां पर किसी ने सीना से रिटायरमेंट टूर खत्म होने से पहले द रॉक के साथ मैच को लेकर सवाल पूछा. सीना ने इसे मजेदार विचार बताया. उन्होंने कहा,”फैंटेसी बुकिंग. जो लोग बेसबॉल के अंदरूनी जानकार नहीं हैं उनके लिए फैंटेसी बुकिंग तब होती है जब आप अपने दिमाग में कोई विचार लेकर सोचते हैं. अगर जॉन सीना एक बार फिर द रॉक से लड़ सकें तो बहुत अच्छा होगा. मेरे लिए यह बहुत अच्छी चीज होगी”. वैसे ट्रिपल एच द्वारा दोनों के बीच मैच बुक करके फैंस को सरप्राइज दिया भी जा सकता है. द गेम से इस तरह की उम्मीद आराम से की जा सकती है.

---विज्ञापन---

WWE SummerSlam 2025 में किसके साथ होगा जॉन सीना का मैच?

SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. पहली बार यह प्रीमियम लाइव इवेंट दो दिन का होगा और इस वजह से ही सभी फैंस काफी उत्साहित हैं. कंपनी द्वारा बड़े मुकाबले बुक कर दिए गए हैं. जॉन सीना भी एक्शन में नज़र आएंगे. वह अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे. दोनों के बीच रीमैच देखने को मिलेगा. कोडी ने हाल ही में किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का फाइनल जीतकर सीना के खिलाफ टाइटल शॉट प्राप्त किया था.

ये भी पढ़ें:-WWE में The Undertaker की ब्लॉकबस्टर वापसी, चैंपियन को चोकस्लैम से किया चारों खाने चित

First published on: Jul 23, 2025 10:03 AM

संबंधित खबरें