---विज्ञापन---

WWE

‘Roman Reigns को बुरी तरह पीटता’- विवादास्पद रेसलर का WWE के किंग को लेकर दावा

WWE में रोमन रेंस अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. आए दिन उन्हें लेकर कोई ना कोई बयान सामने आते रहता है. अब एक पूर्व स्टार ने उन्हें लेकर खास प्रतिक्रिया दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Aug 15, 2025 10:00
WWE

Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस का करियर अभी तक शानदार रहा है. पिछले पांच साल तो उन्होंने धमाकेदार काम किया. अभी तक रेंस कई बड़े स्टार्स का सामना कर चुके हैं. रेंस की हर किसी ने तारीफ ही की है. उनके बारे में निगेटिव टिप्पणी आपने बहुत कम सुनी होगी. पूर्व WWE स्टार मैट रिडल ने अब रेंस के साथ हुए एक विवाद पर बयान दिया है. रिडल WWE में काफी विवादों में रहे थे. इस कारण से ही कंपनी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया. रिडल अपनी बेबाक बातों के लिए जाने जाते थे. हालांकि, इस कारण से कई बाहर उन्हें नुकसान भी हुआ.

रोमन रेंस को लेकर आया बयान

मैट रिडल को WWE ने सितंबर, 2023 में रिलीज कर दिया था. रिडल ने रेसलिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया है. इस कारण से वह किसी भी चीज को लेकर वह अपनी राय रखते थे. 17 जून, 2022 को SmakDown के एपिसोड में रिडल का मुकाबला रोमन रेंस के साथ भी हुआ था. वहां पर रिडल को हार का सामना करना पड़ा था. TMZ Sports को हाल ही में रिडल ने अपना इंटरव्यू दिया. उन्होंने कहा कि अगर रेंस और उनके बीच रियल फाइट होती तो वह ट्राइबल चीफ को बुरी तरीके से पीट देते.

---विज्ञापन---

रिडल ने कहा,”उन्होंने मुझसे रोमन रेंस के बारे में बकवास करने के लिए कहा. मैंने सबसे कहा, वह मुझे रिंग में हरा सकते हैं लेकिन अगर हम केज या सड़क पर होते तो मैं उन्हें बुरी तरह पीटता. यह बात रोमन रेंस भी अच्छे से जानते हैं. लोगों को भी यह पता है कि मैं उनका हाल बुरा कर देता. रोमन इस बात से नाराज हो गए”.

WWE Clash in Paris 2025 में रोमन रेंस का हो सकता है बड़ा मैच

Clash in Paris 2025 का आयोजन 31 अगस्त को होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. जॉन सीना भी वहां पर एक्शन में दिखेंगे. रोमन रेंस को भी शो के लिए एडवर्टाइज किया गया है. हालांकि, अभी तक उनके मैच का ऐलान नहीं किया गया है. रोमन का मुकाबला Clash in Paris में ब्रॉन्सन रीड के साथ हो सकता है. समरस्लैम 2025 के बाद Raw के पहले एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर और रीड के साथ मिलकर रेंस का बुरा हाल किया था. रीड ने वहां पर रेंस को तीन सुनामी मूव लगाए थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE के इस इवेंट में अंतिम मैच लड़कर करियर खत्म करेंगे John Cena, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

First published on: Aug 15, 2025 10:00 AM

संबंधित खबरें