---विज्ञापन---

WWE

WWE में Brock Lesnar की वापसी और विरोधी को लेकर दिग्गज ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

WWE रिंग से गए हुए ब्रॉक लैसनर को बहुत ज्यादा समय हो गया है. उन्हें लेकर तमाम बातें सामने आ रही हैं. अब एक दिग्गज ने चौंकाने वाली बात कही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Jul 24, 2025 09:46
WWE

WWE: WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था. दोनों ने फैंस को बढ़िया मैच दिया. अंत में ब्रॉक को हार का सामना करना पड़ा. तब से WWE टीवी पर लैसनर नज़र नहीं आए हैं. सभी उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से उन्हें लेकर खूब अटकलें और अफवाहें सामने आ रही हैं. ट्रिपल एच ने पिछले साल बताया था कि वह कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं. खैर अब उनकी वापसी और प्रतिद्वंदी को लेकर भविष्यवाणी हुई है.

WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को लेकर आया बयान

Dutch Mantell पॉडकास्ट पर दिग्गज डच मेंटल ने ब्रॉक लैसनर की वापसी पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने लैसनर और गुंथर के बीच धमाकेदार मैच की बात भी कही. मेंटल के अनुसार,”मैं आपके सामने एक मैच पेश करने वाला हूं. ब्रॉक लैसनर बनाम गुंथर के बारे में आपका क्या ख्याल है. हो सकता है कि इसमें कुछ दम हो. मुझे लगता है कि इनका मैच काफी आकर्षक होगा. मुझे लगता है कि वह इस बारे में बात करना शुरू कर देंगे. इसे लगभग एक साल हो गया है. अनुमान लगा सकते हैं कि लैसनर अगले साल पक्का वापसी करेंगे. गुंथर के साथ उनका मैच होगा”.

---विज्ञापन---

क्या WWE ने ब्रॉक लैसनर को कर दिया है बैन?

कुछ दिन पहले दिग्गज डेनियल कॉर्मियर ने बताया था कि ब्रॉक को TKO ने बैन कर रखा है. इस वजह से बीस्ट की वापसी मुश्किल है. यह काफी चौंकाने वाली खबर सभी के लिए थी.  रिपोर्ट में कहा गया था कि पिछले साल की शुरुआत में उनकी वापसी होने वाली थी लेकिन जेनेल ग्रांट केस में नाम सामने आने से कंपनी ने उनसे दूरी बना ली. डेव मैल्टज़र ने लैसनर को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि ब्रॉक को WWE में कदम रखने की अनुमति नहीं है. मैल्टज़र ने कहा कि उन्हें Royal Rumble 2024 से ही बैन लिस्ट में डाला हुआ है. वैसे कई लोगों का मानना है कि ब्रॉक का WWE में आना अब काफी मुश्किल है. देखना होगा कि वह कभी फ्यूचर में रिंग में कदम रखेंगे या नहीं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE SummerSlam 2025 से पहले The Rock को लेकर बुरी खबर, फैंस का टूटेगा दिल!

First published on: Jul 24, 2025 09:46 AM

संबंधित खबरें