WWE: WWE WrestleMania 41 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड की थी. इस मैच में काफी मजा आया लेकिन अंत कुछ खास नहीं रहा. मुकाबले में रैपर ट्रेविश स्कॉट ने भी आकर रोड्स का ध्यान भटकाया. सीना ने अंत में जीत दर्ज कर टाइटल अपने नाम किया. स्कॉट का उनकी जीत में बहुत बड़ा रोल रहा. कई लोगों को यह मेन इवेंट पसंद नहीं आया. अब इस पर ड्रू मैकइंटायर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्रेविश के ऊपर निशाना साधकर उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है.
WWE के पूर्व चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का बड़ा बयान
Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने द रॉक के इशारे पर हील टर्न लिया था. उस समय ट्रेविश स्कॉट भी रिंग में थे. उन्होंने भी कोडी के ऊपर हमला किया था. सभी को लगा था कि WrestleMania 41 में स्कॉट और द रॉक साथ दिखेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फैंस इस बात से काफी नाराज नज़र आए. रॉक तो Elimination Chamber के बाद से ही गायब चल रहे हैं.
IMPAULSIVE के हालिया एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल ने WWE में सेलिब्रिटी के कम्पीट करने के बारे में बात की. मैकइंटायर ने ट्रेविश स्कॉट के WrestleMania 41 में शामिल होने की काफी आलोचना की. उन्होंने कहा,”WrestleMania 41 में छह मिनट के रन ने हमारे मेन इवेंट को बर्बाद कर दिया, ट्रेविश स्कॉट गंदगी के एक टुकड़े हैं”.
WWE SummerSlam 2025 में होगा बड़ा मैच
SummerSlam 2025 में इस बार तगड़े मैच होने वाले हैं. 2 और 3 अगस्त को इसका आयोजन होगा. पहली बार यह शो दो दिन का होने जा रहा है. वहां पर ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल भी एक्शन में नज़र आएंगे. दोनों का टैग टीम मैच रैंडी ऑर्टन और जेली रोल के साथ तय किया गया है. हाल ही में हुए Saturday Night’s Main Event में ऑर्टन और मैकइंटायर के बीच सिंगल्स मैच हुआ था. वहां पर पॉल और रोल की दखलअंदाजी देखने को मिली थी. अंत में ऑर्टन ने मैकइंंटायर के ऊपर जबरदस्त जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें:-76 की उम्र में WWE हॉल ऑफ फेमर ने दुनिया को कहा अलविदा, Triple H समेत शोक में डूबा पूरा रेसलिंग जगत