---विज्ञापन---

WWE

2025 के अंतिम SmackDown में WWE को अचानक मिला नया चैंपियन, फेमस स्टार ने पहली बार जीता टाइटल

WWE SmackDown के एपिसोड में फैंस को एक बहुत बड़ा सरप्राइज मिला. एक फेमस स्टार ने चैंपियन बनकर अपने करियर में इतिहास रच दिया है. ट्रिपल ने इस बार उन्हें बड़ा पुश देकर सभी को खुश किया है.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 27, 2025 10:13
WWE को मिला नया चैंपियन

WWE New Champion: 2025 का अंतिम WWE SmackDown का एपिसोड जबरदस्त रहा. फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिले. फाइटिंग चैंपियन इल्जा ड्रेगनोव ने भी कार्मेलो हेज के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. अंत में हेज ने इल्जा को हराकर अपने मेन रोस्टर करियर में पहली बार चैंपियनशिप हासिल की. 2026 खत्म होने से पहले कंपनी ने हेज को बड़ा पुश दिया है. उन्होंने इतिहास रचकर बड़ा कारनामा किया.

WWE SmackDown में हुआ बड़ा मैच

कार्मेलो हेज को पिछले कुछ हफ्तों से SmackDown में खूब फीचर किया जा रहा है. पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में हेज ने इल्जा ड्रेगनोव के साथ मिलकर DIY को मात दी. इस हफ्ते इल्जा के यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज का जवाब हेज ने दिया. दोनों स्टार्स के बीच काफी लंबा और जबरदस्त मैच हुआ. इल्जा ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई. हेज ने भी उन्हें अच्छा जवाब दिया. मैच के अंत में हेज का पलड़ा भारी रहा. हेज ने इल्जा को फर्स्ट 48 लगाया. इसके बाद इल्जा उठ नहीं पाए. हेज ने इल्जा को नथिंग बट नेट लगाकर पिन किया और जीत दर्ज कर ली. इसी के साथ वो WWE के नए यूएस चैंपियन बन गए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-SmackDown Results, 26 दिसंबर, 2025: WWE को मिला नया चैंपियन, Cody Rhodes क्लेमोर से चारों खाने चित

इल्जा ड्रेगनोव ने कब जीता था टाइटल?

इल्जा ड्रेगनोव 2024 के अंत में इंजरी के कारण एक्शन से बाहर हो गए थे. अक्टूबर 2025 में उन्होंने वापसी कर सैमी ज़ेन को यूएस चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी. उन्होंने आते ही सैमी को हराया और नए चैंपियन बन गए. इल्जा का 70 दिनों का टाइटल रन जबरदस्त रहा. उन्होंने लगभग हर हफ्ते टाइटल को दांव पर लगाया. फाइटिंग चैंपियन के रूप में काम कर उन्होंने सभी की वाहवाही लूटी. इल्जा ने हार के बाद कार्मेलो के प्रति सम्मान दिखाया. उन्होंने खुद टाइटल हेज के कमर पर बांधकर उन्हें गले लगाया. अब देखना होगा कि हेज का टाइटल रन कैसा रहता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-12 साल बाद WWE में भयंकर शर्त वाले चैंपियनशिप मैच की वापसी, Cody Rhodes की बादशाहत पर मंडराया खतरा

First published on: Dec 27, 2025 10:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.