WWE: WWE SummerSlam 2025 नाइट-2 का अंत बहुत ही गजब के अंदाज में हुआ. जॉन सीना ने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया. अंत में कोडी ने जीत हासिल कर टाइटल अपने नाम किया. कोडी चैंपियनशिप के लिए साथ बैकस्टेज चले गए. रिंग में सीना मौजूद थे. इसके बाद वह हुआ जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे. WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने धमाकेदार वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया. लंबे बाल और दाढ़ी में वह गजब के अंदाज में आए.
ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना को लगाया F-5
ब्रॉक लैसनर ने समर की सबसे बड़ी पार्टी में आकर बवाल मचा दिया. पिछले कुछ महीनों से लगातार उनकी वापसी की अफवाहें और अटकलें सामने आ रही थीं. कंपनी द्वारा भी इसके संकेत दिए गए थे. SummerSlam 2025 नाइट-1 के बाद हुई प्रेस-कॉन्फ्रेंस में ट्रिपल एच ने कहा था कि फैंस को कल बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है. वैसे सभी ने द रॉक के आने की उम्मीद लगाई थी लेकिन द बीस्ट आ गए. खैर लैसनर ने रिंगसाइड में आकर अपनी शर्ट उतारी. इसके बाद वह रिंग में गए और सीना को अपने ही अंदाज में F-5 लगाकर धराशाई कर दिया. सीना के लिए चीजें इस बार अच्छी नहीं रहीं. उन्हें पहले टाइटल गंवाना पड़ा और उसके बाद लैसनर ने आकर उनके ऊपर हमला कर दिया.
BROCK. LESNAR. IS. BACK.
— WWE (@WWE) August 4, 2025
HERE COMES THE PAIN! 👊 pic.twitter.com/uR2z9RVoZu
2 साल बाद ब्रॉक लैसनर ने की वापसी
SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था. वहां पर रोड्स ने लैसनर के ऊपर जीत हासिल की थी. इसके बाद से WWE टीवी पर लैसनर दिखाई नहीं दिए थे. दो साल बाद उन्होंने वापसी करते हुए फैंस को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. अब यह बात क्लियर हो गई है कि लैसनर और सीना की राइवलरी फैंस को देखने को मिलेगी. दोनों के बीच एक अंतिम मैच बहुत जल्द होने की पूरी उम्मीद है.
JOHN CENA VS BROCK LESNAR FOR THE LAST TIME EVER SOON
— FADE (@FadeAwayMedia) August 4, 2025
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥#SummerSlam pic.twitter.com/UR1NKmMnZt
ये भी पढ़ें:- लग्जरी गाड़ियां, आलिशान मकान… करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं WWE के Seth Rollins, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश!