Clash in Paris: WWE Clash in Paris 2025 का आयोजन 31 अगस्त को फ्रांस में होने वाला है. कंपनी ने पांच बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. जॉन सीना, रोमन रेंस और सीएम पंक जैसे दिग्गजों के मैच पर सभी की नजरें रहेंगी. कुछ चैंपियनशिप भी डिफेंड की जाएंगी. रोस्टर में मौजूदा समय में कई टैलेंटेड रेसलर भरे हुए हैं जिनकी बुकिंग आगामी इवेंट के लिए होनी चाहिए थी. हालांकि, ट्रिपल एच ने इनकी तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया है. यह कहीं ना कहीं बहुत बड़ी गलती है. यहां हम आपको चार सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिनका द गेम ने Clash in Paris में मैच बुक ना कर बड़ी मुसीबत मोल ले ली है.
सोलो सिकोआ
सोलो सिकोआ मौजूदा समय में यूएस चैंपियन हैं. इसके बावजूद उनकी तगड़ी बुकिंग नहीं की जा रही है. बीच में वह जेकब फाटू के साथ राइवलरी में उलझे रहे. अब सैमी ज़ेन उनके पीछे पड़े हुए हैं. कंपनी ने अभी तक उनके लिए कोई ताजा स्टोरी प्लान नहीं की है. ऊपर से ट्रिपल एच ने Clash in Paris में उनकी बुकिंग नहीं की है. वहां पर अगर वह सैमी से टक्कर लेते तो इसका फायदा मिलता. द गेम अब इस वजह से मुसीबत में पड़ सकते हैं. सिकोआ का टाइटल रन खराब हो सकता है. सिकोआ को जरूर Clash in Paris के लिए बुक करना चाहिए थे. सबसे बड़ी बात है कि सोलो की वजह से उनके अन्य साथी भी लाइमलाइट में आते लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है.
ब्रॉन ब्रेकर
आप ब्रॉन ब्रेकर को फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में देख रहे हैं और उनका Clash in Paris में मैच ही नहीं है. वहां पर ब्रॉन्सन रीड की टक्कर रोमन रेंस से वाली है. ट्रिपल एच ने रीड की जगह ब्रेकर को मौका देना चाहिए था. द गेम वैसे भी अपनी बुकिंग को लेकर विवादों में रहते हैं. ब्रेकर को आगामी इवेंट के लिए बुक ना कर उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है. रीड ने अगर रेंस को हरा दिया तो फिर उनका दबदबा आगे देखने को मिल सकता है. ऐसे में फैंस ब्रेकर से ध्यान हटाकर रीड को समर्थन दे सकते हैं. ट्रिपल एच को इस खराब बुकिंग से आगे तगड़ा नुकसान हो सकता है.
कोडी रोड्स
SummerSlam 2025 में कोडी रोड्स ने जॉन सीना को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की. इसके बाद SmackDown के पहले एपिसोड में कोडी के ऊपर ड्रू मैकइंटायर ने अटैक किया था. तब से रोड्स गायब चल रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि चैंपियन को लेकर WWE ने भी कोई अपडेट नहीं दिया है. यूरोप दौरे पर आपका सबसे बड़ा स्टार साथ नहीं है तो फिर कोई फायदा नहीं है. लोगों ने उम्मीद लगाई थी कि Clash in Paris में कोडी टाइटल को डिफेंड करेंगे लेकिन ऐसा नहीं है. रोड्स अब जब वापसी करेंगे तो शायद ही उन्हें दर्शकों का बढ़िया समर्थन प्राप्त होगा और इसके लिए ट्रिपल एच जिम्मेदार होंगे. उन्हें कोडी की बुकिंग पर ध्यान देना चाहिए था.
जेकब फाटू
WWE Night of Champions 2025 में जेकब फाटू अपनी यूएस चैंपियनशिप हार गए थे. तब से फाटू की खराब बुकिंग चल रही है. WWE टीवी से भी वह गायब हैं. कुछ महीने पहले सोचा जा रहा था कि फाटू वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में आएंगे लेकिन अब यह दूर-दूर तक होते हुए नहीं दिख रहा है. फाटू का WWE में करियर अच्छा बन सकता है लेकिन ट्रिपल एच शायद यह नहीं होने देना चाहते हैं. यूरोप दौरे में लाइव इवेंट में फाटू अपना जलवा दिखा रहे हैं लेकिन वह मुख्य शो Clash in Paris में नहीं है. आप खुद सोचिए यह कितनी गलत बात है. ट्रिपल एच ने उनकी बुकिंग ना कर मुसीबत खड़ी कर दी है.
ये भी पढ़ें:-WWE रिंग में खूंखार रेसलर ने Roman Reigns के भाइयोंं के साथ लगाए ठुमके, तगड़े मूव्स देख फैंस ने बजाई सीटियां