---विज्ञापन---

WWE

Naomi के टाइटल छोड़ने के बाद 3 स्टार्स जो WWE की नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन सकती हैं

WWE Raw में नेओमी ने प्रेग्नेंसी के कारण विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप छोड़ने का फैसला किया है. आइए आपको बताते हैं कि किन स्टार्स को अब नया चैंपियन बनने का मौका मिल सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 19, 2025 11:14
रिया रिप्ली और नेओमी

Naomi: WWE Raw में इस हफ्ते फेमस स्टार नेओमी का सैगमेंट हुआ. एडम पीयर्स ने उन्हें रिंग में बुलाया. नेओमी ने कहा कि वह प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप छोड़ने का ऐलान भी कर दिया. यह देखकर सभी चौंक गए थे. हालांकि, बाद में फैंस ने नेओमी को समर्थन भी मिला. नेओमी ने कहा कि ब्लडलाइन जारी है. नेओमी के टाइटल छोड़ने के बाद अब WWE को प्लान में बदलाव भी करना पड़ेगा. रेसलिंग वर्ल्ड में चर्चा चल रही है कि अगला चैंपियन कौन बनेगा. यहां हम तीन फेमस स्टार्स की बात करेंगे जो WWE की नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन सकती हैं.

स्टेफनी वकेर

स्टेफनी वकेर को मेन रोस्टर में अच्छा पुश मिला है. सबसे बड़ी बात है कि फैंस का उन्हें भरपूर समर्थन है. आगामी Clash in Paris प्रीमियम लाइव इवेंट में वकेर के खिलाफ ही नेओमी चैंपियनशिप डिफेंड करने वाली थीं. अब यह मैच रद्द कर दिया गया है. वैसे इसका फायदा वकेर को मिल सकता है. WWE द्वारा उन्हें विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनाया जा सकता है. स्टेफनी ने NXT में भी चैंपियन के रूप में अच्छा काम किया था. वह अगली विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने की पूरी हकदार हैं. WWE द्वारा उन्हें मौका दिया जाना चाहिए.

---विज्ञापन---

रिया रिप्ली

रिया रिप्ली और विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप का पुराना नाता है. इस साल मार्च में रिप्ली ने टाइटल गंवाया था. तब से वह इसे लगातार पाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. रिप्ली मौजूदा समय में रोस्टर में सबसे बड़ी विमेन स्टार के रूप में काम कर रही हैं. WWE द्वारा एक बार फिर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जा सकती हैं. रिप्ली अगर चैंपियन बनती हैं तो फिर टाइटल की छवि नीचे गिरने से बच जाएगी. आगामी बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स को देखते हुए WWE द्वारा रिया को चैंपियन बनाने का फैसला लिया जा सकता है.

जेड कार्गिल

जेड कार्गिल और नेओमी का राइवलरी भी शानदार रही थी. SummerSlam 2025 में कार्गिल विमेंस चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रही थीं. WWE द्वारा अब उनके लिए कुछ अलग प्लान तैयार किया जा सकता है. मौजूदा समय में कार्गिल टाइटल डिजर्व भी करती हैं. कार्गिल को SmackDown से Raw में शिफ्ट किया जा सकता है. वह अगली विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन सकती हैं. कार्गिल भी WWE के लिए अच्छी ऑप्शन हैं. उनकी वजह से Raw रोस्टर और ज्यादा मजबूत हो सकता है. कार्गिल को चैंपियन बनाने का बड़ा फैसला ट्रिपल एच ले सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- फेमस WWE स्टार की प्रेग्नेंसी की घोषणा पर Triple H हुए भावुक, Roman Reigns के भाई को गले लगाकर जताई खुशी

First published on: Aug 19, 2025 11:14 AM

संबंधित खबरें