---विज्ञापन---

WWE

Survivor Series में मिलेगा बड़ा शॉक! 3 सुपरस्टार्स जो अगले WWE इवेंट में वापसी कर लूट सकते हैं महफिल

Survivor Series Possible Returns: WWE का सर्वाइवर सीरीज 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट अब 5 दिन दूर है. इस बड़े इवेंट में कई शानदार मैच होने वाले हैं और ब्रॉक लैसनर समेत बड़े स्टार्स नजर आएंगे. WWE अपने इस इवेंट को खास बनाने के लिए कुछ सरप्राइज प्लान कर सकती है और बड़े-बड़े स्टार्स की वापसी करा सकती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 24, 2025 18:54
Survivor Series Possible Returns
सर्वाइवर सीरीज में मिलेंगे बड़े सरप्राइज!

Survivor Series Possible Returns: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Survivor Series रहने वाला है. इस शो में दो WarGames मैचों का आयोजन होने वाला है. इसमें रोमन रेंस, सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े रेसलर्स लड़ते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा जॉन सीना भी अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को दांव पर लगाने वाले हैं. WWE अमूमन बड़े सुपरस्टार्स की वापसी कराकर इवेंट को रोमांचक बना देता है. आइए 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करते हैं, जो Survivor Series 2025 में भी वापसी करके महफिल लूट सकते हैं.

1. पूर्व WWE चैंपियन द रॉक

द रॉक WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. वो जब भी WWE में आते हैं, तो व्यूअरशिप में बड़ा उछाल आता है. रॉक पिछले WrestleMania का हिस्सा नहीं थे और फैंस ने उनकी खूब आलोचना की थी. अब Survivor Series WarGames इवेंट द्वारा रॉक धमाकेदार वापसी कर सकते हैं और WrestleMania सीजन की शुरुआत कर सकते हैं. वो यहां से अपने कजिन रोमन रेंस के साथ दुश्मनी शुरू कर सकते हैं. रॉक के आने से जरूर Survivor Series में चार चांद लग जाएंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- 304 दिन बाद 38 साल के फेमस WWE स्टार की धमाकेदार वापसी, पहले ही मुकाबले में दुश्मन को चटाई धूल

2. WWE स्टार रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन अक्टूबर 2025 के शुरुआती हफ्ते में नजर आए थे. इसके बाद से वो ब्रेक पर हैं और फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं. लग रहा है कि रैंडी की वापसी अब करीब है और शायद WWE ने उन्हें Survivor Series WarGames के लिए बचाकर रखा है. इस इवेंट में वो जॉन सीना के मैच में दखल देकर डॉमिनिक मिस्टीरियो को चीटिंग करने से रोक सकते हैं, या WarGames मैच में दखल देकर कोडी रोड्स की टीम की मदद कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

3. पूर्व WWE डीवाज चैंपियन ब्री बैला

ब्री बैला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में WWE में वापसी करने की इच्छा जाहिर की है. ब्री की बहन निकी बैला अभी WWE में नजर आ रही हैं और Survivor Series WarGames में वो स्टैफनी वकेर को वुमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाली हैं. निकी की मदद के लिए ब्री वापसी कर सकती हैं और उन्हें चैंपियन बना सकती हैं. यहां से WWE में बैला ट्वींस का रीयूनियन हो सकता है. ब्री आती हैं, तो ये फैंस के लिए बड़ा शॉक होगा.

ये भी पढ़ें:- 3 बड़े सरप्राइज जो Triple H द्वारा WWE Survivor Series 2025 में फैंस को दिए जा सकते हैं

First published on: Nov 24, 2025 06:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.