Mistakes Should Avoid Crown Jewel: WWE का अगला प्रीमियन लीग इवेंट Crown Jewel है. इस इवेंट का आयोजन 11 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में होगा. WWE ने अपने इस इवेंट को खास बनाने की तैयारियां कर ली हैं. कुल 4 मैचों का आयोजन हो गया है और अभी एक हफ्ते से ज्यादा का समय बचा हुआ है. WWE जरूर चाहेगी कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाला उनका ये शो धमाकेदार बने. इसके लिए उन्हें कुछ गलतियां करने से बचना होगा. अगर WWE ने कुछ खराब फैसले लिए, तो Crown Jewel 2025 का मजा किरकिरा हो सकता है.
1. रोमन रेंस का कोई मैच नहीं बुक होना
WWE का पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में Elimination Chamber इवेंट देखने को मिला था. इस बड़े शो में रोमन रेंस नजर नहीं आए थे और फैंस ने उन्हें काफी मिस किया. ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने रोमन के शो में होने की मांग की थी. अब ट्रिपल एच को इस साल रोमन को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इवेंट से दूर नहीं रखना चाहिए. रोमन ने हाल ही में वापसी की है और वो द उसोज के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं. WWE को रोमन के रिटर्न का फायदा उठाना चाहिए और उनका ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ा मैच जरूर बुक करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज Randy Orton ने अपने कट्टर विरोधी के साथ तस्वीर लेकर चौंकाया, हाल ही में की थी करियर खत्म करने की कोशिश
2. किसी भी ट्रेडिशनल चैंपियनशिप मैच को जगह नहीं देना
Crown Jewel 2025 के लिए अब तक 4 मैच बुक हो चुके हैं लेकिन कोई भी ट्रेडिशनल चैंपियनशिप मैच नहीं हैं. दो Crown Jewel टाइटल मैच होंगे. WWE को किसी मिड कार्ड चैंपियनशिप से जुड़ा मैच बुक करना चाहिए. अगर इतने बड़े शो में एक भी चैंपियन का टाइटल दांव पर नहीं होगा, तो फैंस का गुस्सा फूट सकता है. सिर्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप के बीच आपस में मैच बुक करना काफी नहीं है.
"In the three matches that we've had, Seth Rollins, how many of those have YOU won?"
— WWE (@WWE) September 22, 2025
Cody Rhodes is standing on business tonight! 🔥 pic.twitter.com/NR8tvhfRvY
3. जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के मैच को पर्याप्त समय नहीं देना
जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच Crown Jewel 2025 में होने वाले मैच को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. दोनों दिग्गज सालों बाद आमने-सामने होंगे और ये उनका आखिरी मैच है. WWE ने WrestlePalooza ने बड़ी गलती की थी और जॉन सीना का ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच मात्र 9 मिनट का था. फैंस को ये चीज पसंद नहीं आई थी. अब WWE को सीना और स्टाइल्स के मैच को इतना कम समय नहीं देना चाहिए. उन्हें अपने आखिरी मैच के लिए 20-25 मिनट तक जरूर मिलने चाहिए. ऐसा नहीं हुआ, तो मजा किरकिरा होना तय है.
BREAKING: John Cena vs. AJ Styles is official for Crown Jewel. pic.twitter.com/a2oAgvmi93
— Wrestle Features (@WrestleFeatures) September 23, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE छोड़ा नहीं, निकाला गया! पूर्व चैंपियन को लेकर शॉकिंग खबर, Triple H ने क्यों उठाया बड़ा कदम?