Reasons Roman Reigns Lost: WWE Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस (Roman Reigns) को ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा. दोनों के बीच ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच का आयोजन किया गया था. इस मुकाबले में द विजन और उसोज़ का दखल हुआ और रोमन रेंस को अंत में हार का सामना करना पड़ा. रोमन की हार के पीछे ट्रिपल एच की बड़ी चाल हो सकती है. उन्होंने कुछ कारणों से ही रेंस जैसे तगड़े रेसलर को हारने के लिए बुक किया होगा. आइए उन 3 कारणों पर नजर डालते हैं, जिनके चलते रोमन रेंस को Crown Jewel 2025 में करारी हार का सामना करना पड़ा.
1. जे उसो के हील टर्न की कहानी आगे बढ़ाने के लिए
जे उसो मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े बेबीफेस हैं लेकिन पिछले कुछ समय में उनके बर्ताव में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है. जे ने अपने करीबी सीएम पंक पर हमला कर दिया और एलए नाइट के साथ भी उनके मतभेद चल रहे हैं. जे अपने भाई जिमी उसो से भी खुश नहीं हैं. जे के कारण रोमन रेंस को Crown Jewel में हार मिली. वो गलती से रोमन पर स्पीयर नहीं लगाते, तो शायद नतीजा कुछ और होता. रोमन, जे से खुश नहीं थे. उनके बीच तकरार बढ़ सकती है और जे एकमात्र ट्राइबल चीफ पर भी हमला कर सकते हैं. इसी के साथ उनका हील टर्न संभव हो पाएगा. WWE ने इस प्लानिंग से ही रोमन को हार के लिए बुक किया होगा।
"I don't want to see y'all till Christmas."@WWERomanReigns said what he said 🤷 pic.twitter.com/1HvHFEA6Lq
— WWE (@WWE) October 11, 2025
ये भी पढ़ें:- चलते WWE मैच में Roman Reigns ने दिखाया क्रिकेट बैट से जलवा, दुश्मन को गेंद समझकर जड़ दिया शॉट
2. ब्रॉन्सन रीड को अपने घर पर जीत दिलाने के लिए
ब्रॉन्सन रीड ऑस्ट्रेलिया के निवासी हैं और Crown Jewel 2025 का आयोजन वहां हुआ था. SummerSlam में ब्रॉन्सन को रोमन के खिलाफ टैग टीम मैच में हार मिली थी और Clash in Paris में भी रीड को निराशा का सामना करना पड़ा था. अब वो अपने देश में मैच लड़ रहे थे और ये उनके लिए बड़ा मौका था. इसी वजह से शायद WWE ने उनके पक्ष में मैच को ले जाने का फैसला किया. ब्रॉन्सन रीड न सिर्फ जीत के साथ मजबूत दिखाई दिए, बल्कि उनके रेसलिंग करियर के लिए रोमन रेंस को ऑस्ट्रेलिया में हराना हमेशा के लिए यादगार बन गया है.
.@BRONSONISHERE has defeated @WWERomanReigns 👊#WWECrownJewel pic.twitter.com/oGniBEB8lQ
— WWE (@WWE) October 11, 2025
3. Survivor Series की स्टोरी बिल्ड करने के लिए
Survivor Series में वॉरगेम्स मैच का आयोजन किया जाता है. इसमें 5-5 सुपरस्टार्स आमने-सामने होते हैं. हर साल इस मैच की कहानी को महीनों पहले तैयार किया जाता है. इस बार भी जिस तरह से ब्लडलाइन और विजन के बीच अनबन चल रही है, साफ तौर पर लग रहा है कि उनके बीच वॉरगेम्स मैच कराने की प्लानिंग हो रही है. अगर रोमन रेंस Crown Jewel में जीत जाते, तो विजन के पास स्टोरी आगे बढ़ाने का कोई कारण नहीं रहता. हालांकि, अगर ब्रॉन्सन की जीत के साथ रोमन के पास विजन से बदला लेने और स्टोरी आगे बढ़ाने की वजह होगी.
WE WANT TABLES!!! ☝️ pic.twitter.com/E4nKd61n9F
— WWE (@WWE) October 11, 2025
ये भी पढ़ें:- Roman Reigns का टूटा घमंड, WWE Crown Jewel में मिली शर्मनाक हार, भाई के कारण हजारों फैंस के सामने ‘बेइज्जत’