Mistakes Triple H Needs Avoid: WWE WrestlePalooza 2025 के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। सालों बाद WWE ने इस इवेंट की वापसी कराई है और इसे धमाकेदार बनाने की तैयारी कर ली है। इसी वजह से शो में जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, एजे ली, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस समेत कई सारे बड़े स्टार्स एक्शन में नजर आएंगे। हालांकि, कुछ गलतियां शो का मजा किरकिरा कर सकती हैं। इसी वजह से ट्रिपल एच को सावधान रहना होगा और ये 3 गलतियां करने से बचना होगा, वरना WWE फैंस का उनपर गुस्सा फूटेगा।
1. WWE WrestlePalooza में ब्रॉक लैसनर की हार
ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच WrestlePalooza में मैच होने वाला है। ब्रॉक लैसनर ने वापसी के बाद जॉन सीना को निशाना बनाया है। जॉन अपने करियर के आखिरी कुछ महीनों में है और अपने पूर्व दुश्मन ब्रॉक के खिलाफ उन्हें लड़ने का मौका मिल रहा है, जो शानदार बात है। ब्रॉक SummerSlam 2023 के बाद पहली बार एक्शन में नजर आएंगे। दो साल बाद उनकी रिंग में वापसी होगी और इसी वजह से उन्हें हार के लिए बुक करना गलती रहेगी। जॉन को अपने रिटायरमेंट टूर में हार से कोई समस्या नहीं होगी।
Brock Lesnar hits John Cena with the F5#SummerSlam
— Wrestle Ops (@WrestleOps) August 4, 2025
pic.twitter.com/Qwh1QbM8fP
ये भी पढ़ें:- WWE ने John Cena के नाम पर मचाई लूट, ऐतिहासिक जगहों पर होने वाले इवेंट के टिकट ने छुआ आसमान
2. स्टैफनी वकेर का चैंपियन नहीं बनना
WrestlePalooza में स्टैफनी वकेर और इयो स्काई के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। नेओमी ने प्रेग्नेंट होने के कारण विमेंस वर्ल्ड टाइटल को छोड़ा और इसके बाद से कोई नया चैंपियन नहीं मिला है। इयो स्काई ने पहले भी चैंपियन के रूप में प्रभावित किया है लेकिन स्टैफनी वकेर WWE की फ्यूचर स्टार हैं। उन्हें WrestlePalooza जैसे इवेंट में इयो स्काई को हराने से बहुत फायदा होगा। अगर स्काई जीत गई, तो ट्रिपल एच पर जरूर फैंस का गुस्सा फूटेगा।
3. एजे ली की वापसी के बाद पहले मैच में हार
एजे ली ने 10 साल के लंबे इंतजार के बाद WWE में वापसी की है। वो अपने पति सीएम पंक के साथ टीम बनाकर सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच का सामना करेंगी। इस मैच में फैंस का पूरा सपोर्ट एजे सौर पंक के साथ हैं। इसी वजह से उन्हें जीत के लिए बुक करना सही फैसला होगा। 10 साल बाद एजे रिंग में लड़ेंगी और अगर उनकी हार होती है, तो ट्रिपल एच के इस फैसले की सोशल मीडिया पर जरूर आलोचना होगी । उन्हें सोच-समझकर मैच का फैसला करना होगा।
A MATCH 10 YEARS IN THE MAKING:
— WWE (@WWE) September 9, 2025
AJ LEE & CM PUNK vs. BECKY LYNCH & SETH ROLLINS in a Mixed Tag Team Match at #Wrestlepalooza! 🔥😮💨
🎟️: https://t.co/jmQeA6KgGx pic.twitter.com/UJutQib8BT
ये भी पढ़ें:- WWE में 10 साल बाद वापसी करने वाली AJ Lee और CM Punk की कितनी है नेटवर्थ? जानिए कहां से करते हैं कमाई