TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

John Cena के WWE से रिटायरमेंट पर भावुक हुए The Rock, दिल छू लेने वाली पोस्ट के साथ किया सलाम

WWE Saturday Night's Main Event में जॉन सीना अपने करियर का आखिरी मैच लड़ने वाले हैं. सीना के रिटायरमेंट मैच से पहले द रॉक ने उन्हें लेकर खास बतान दिया है. जानिए उन्होंने क्या कहा.

द रॉक ने जॉन सीना को लेकर क्या कहा?

The Rock & John Cena: WWE Saturday Night's Main Event के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. 13 दिसंबर को फैंस को तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा. जॉन सीना को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. वो अपने करियर का आखिरी मैच लड़ने वाले हैं. गुंथर के साथ उनका मुकाबला तय किया गया है. खैर सीना के साथ जिन लोगों ने भी काम किया है, वो उन्हें अलग-अलग अंदाज में उन्हें ट्रिब्यूट दे रहे हैं. द रॉक ने अभी तक सीना को लेकर कोई बयान नहीं दिया था. अब उन्होंने सीना के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है.

WWE दिग्गज द रॉक ने क्या कहा?

Elimination Chamber 2025 में द रॉक के इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. इसके बाद से WWE टीवी पर अभी तक रॉक नज़र नहीं आए हैं. फैंस को लगा था कि वो सीना और कोडी की राइवलरी में बने रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रॉक की वापसी का इंतजार अब सभी दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. रॉक का जल्द से जल्द रिंग में आना बनता है.

---विज्ञापन---

द रॉक और जॉन सीना की राइवलरी काफी पुरानी है. 2012 में इनके बीच तगड़े मुकाबले हुए थे. दोनों के मुकाबलों को आज भी टॉप पर गिना जाता है. सीना के रिटायरमेंट पर रॉक ने सोशल मीडिया पर भावुक होते हुए कहा,”लव यू मैन. आपने हमारे प्यारे बिजनेस के लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे. आप ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम हैं.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-रिटायरमेंट के बाद भी WWE के साथ बने रहेंगे John Cena, कंपनी के साथ इतने साल की बड़ी डील की साइन

द रॉक को हॉलीवुड में मिली बड़ी उपलब्धि

द रॉक का हॉलीवुड में भी बहुत बड़ा नाम है. हाल ही में उन्होंने एक खास उपलब्धि प्राप्त की है. दिग्गज को द स्मैशिंग मशीन में उनकी भूमिका के लिए मोशन पिक्चर ड्रामा में बेस्ट मेल एक्टर की श्रेणी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए नामित किया है. रॉक ने इस पर अपनी खुशी जताई थी. WWE ने भी उन्हें बधाई दी. ट्रिपल एच ने भी द ग्रेट वन को लेकर खास संदेश दिया था. खैर अब देखना होगा कि रॉक WWE रिंग में कब वापसी करेंगे.

ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज The Rock ने हॉलीवुड में हासिल की बड़ी उपलब्धि, खुशी से गदगद हुए Triple H


Topics:

---विज्ञापन---