---विज्ञापन---

खेल

WPL 2025: यूपी बनाम दिल्ली के बीच होगी भिड़ंत, पहली जीत की तलाश में उतरेगी दीप्ति शर्मा की सेना

WPL 2025: यूपी बनाम दिल्ली के बीच 19 फरवरी को वुमेंस प्रीमियर लीग में मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयार हैं।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Feb 18, 2025 21:52

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 में 19 फरवरी को यूपी वॉरियर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यूपी अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी, जबकि दिल्ली को दूसरी जीत की तलाश होगी।  पिछले मुकाबले में दिल्ली को आरसीबी के सामने हार का सामना करना पड़ा था, जबकि गुजरात जायंट्स ने यूपी को हराकर अंक तालिका में अपना खाता खोला था। हालांकि अब फैंस की निगाहें यूपी बनाम दिल्ली के बीच होने वाले मुकाबले पर हैं।

पहली जीत की तलाश में यूपी वॉरियर्स

यूपी ने सीजन का पहला मुकाबला गुजरात के खिलाफ खेला था। लेकिन इस मैच में यूपी को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने खराब बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। गुजरात के खिलाफ यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 143/9 रन बनाए थे। जिसके जवाब में गुजरात ने 18 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।

---विज्ञापन---

अब यूपी को आगामी मैच दिल्ली के खिलाफ खेलना है। ऐसे में दीप्ति शर्मा की अगुवाई वाली यूपी वॉरियर्स को सीजन का पहला मैच जीतने के लिए बल्लेबाजी में बड़ा स्कोर, जबकि गेंदबाजी में भी कमाल का करना होगा।

दिल्ली को पिछले मैच में मिली थी हार

दिल्ली ने सीजन का अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था और आखिरी गेंद पर 2 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की थी। लेकिन आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था। 17 फरवरी को खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने 19.3 ओवर में 141/10 रन बनाए थे। जिसके जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में 146/2 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

---विज्ञापन---

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वाड

मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा , जेमिमा रोड्रिग्स , एनाबेल सदरलैंड , जेस जोनासेन , मारिजैन कप्प , सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणिबेंचऐलिस कैप्सी, निकी प्रसाद, तितास साधु, स्नेहा दीप्ति, नंदिनी कश्यप, नल्लापुरेड्डी चरणी, तानिया भाटिया।

यूपी वॉरियर्स का स्क्वाड

उमा छेत्री (विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़बेंचचमारी अथापथु, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना, अरुशी गोयल, चिनेले हेनरी, पूनम खेमनार।

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Feb 18, 2025 09:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें