WPL 2025 Points Table: महिला प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत काफी शानदार हुई थी। आरसीबी ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में लगातार जीत हासिल की थी, लेकिन अब आरसीबी जीत की पटरी से उतरती हुई दिखाई दे रही है। 2 जीत के बाद आरसीबी को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद पॉइंट्स टेबल में आरसीबी का काफी बुरा होता जा रहा है।
गुजरात जायंट्स से मिली आरसीबी को हार
गुरुवार को महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। जहां गुजरात की ये इस सीजन की दूसरी जीत थी तो वहीं आरसीबी की ये लगातार तीसरी हार थी। पॉइंट्स टेबल में आरसीबी की टीम 4 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है। आरसीबी का नेट रनरेट +0.155 है। वहीं, आरसीबी को हराने के बाद भी गुजरात जायंट्स की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर बनी हुई है।
Accelerating the chase 🏃♀️😎#GG skipper Ash Gardner takes the attack to the #RCB bowling 👏🙌
Gujarat Giants are 68/3 after 10 overs in the chase.
---विज्ञापन---Updates ▶️ https://t.co/G1rjRvSkxu#TATAWPL | #RCBvGG | @Giant_Cricket pic.twitter.com/LV7PlIU3pe
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 27, 2025
बात अगर आरसीबी और गुजरात जायंट्स के मैच की करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 125 रन बनाए थे। इस मैच में आरसीबी की धाकड़ बल्लेबाज एलिस पैरी बिना खाता खोले ही आउट हो गई थी। इसके बाद टारगेट को गुजरात जायंट्स ने 16.3 ओवर में 4 विकेट हासिल कर लिया था।
Clinical bowling performance 🤝 A captain’s knock#GG get back to winning ways with a dominant 6️⃣-wicket victory👏💪
Scorecard ▶️ https://t.co/G1rjRvSkxu#TATAWPL | #RCBvGG | @Giant_Cricket pic.twitter.com/V0294LMcn6
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 27, 2025
ऐसा है डब्ल्यूपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल का हाल
पॉइंट्स टेबल में फिलहाल मुंबई इंडियंस की टीम पहले पायदान पर बनी हुई है। मुंबई ने अभी तक इस सीजन में 4 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 3 में जीत और एक मैच में हार का सामना किया है। पिछले तीन मैचों में मुबंई ने लगातार जीत हासिल की है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे स्थान पर है। दिल्ली ने अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने 3 में जीत और 2 मैचों में हार का सामना किया है। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के भी 6 अंक है लेकिन उसका नेट रनरेट मुंबई इंडियंस से कम है।