---विज्ञापन---

खेल

WI vs AUS: टेस्ट क्रिकेट में मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 176 रनों से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। तीसरे दमैच की दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने महज 2.3 ओवर में 5 विकेट हासिल किए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Jul 15, 2025 05:10
WI vs AUS
WI vs AUS

West Indies vs Australia 3rd Test: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच जमैका में खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 176 रनों से जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। तीसरे मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। वहीं वेस्टइंडीज के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास

दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क की खतरनाक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। महज 2.3 ओवर में मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में अब स्टार्क इतने कम ओवर में 5 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए स्टार्क ने 7.3 ओवर में महज 6 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

---विज्ञापन---

दूसरी पारी में महज 27 पर सिमटी वेस्टइंडीज

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी बेहद ही खराब रही। टीम के 7 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। जिसके चलते वेस्टइंडीज की पूरी टीम दूसरी पारी में महज 27 रनों पर सिमट गई। टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे कम रनों पर ऑलआउट होने वाली वेस्टइंडीज अब दुनिया की दूसरी टीम बन गई है। न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे कम रनों पर ऑलआउट होने वाली पहली टीम है, जो साल 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ महज 26 रनों पर ही ढेर हो गई थी।

इस मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाए थे। इस दौरान कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली थी। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा शमर जोसेफ को 4 सफलताए मिली थी।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टीम इंडिया ने नहीं मानी रवि शास्त्री की बात! लॉर्ड्स में भुगतना पड़ गया खामियाजा

First published on: Jul 15, 2025 05:10 AM

संबंधित खबरें