West Indies vs Australia 3rd Test: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच जमैका में खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 176 रनों से जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। तीसरे मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। वहीं वेस्टइंडीज के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास
दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क की खतरनाक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। महज 2.3 ओवर में मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में अब स्टार्क इतने कम ओवर में 5 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए स्टार्क ने 7.3 ओवर में महज 6 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
Mitchell Starc has five wickets in just 2.3 overs!
That’s the quickest for any bowler to take a five-for in a Test innings 🤯 #WIvAUS pic.twitter.com/aLpJv44jfi
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 14, 2025
दूसरी पारी में महज 27 पर सिमटी वेस्टइंडीज
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी बेहद ही खराब रही। टीम के 7 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। जिसके चलते वेस्टइंडीज की पूरी टीम दूसरी पारी में महज 27 रनों पर सिमट गई। टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे कम रनों पर ऑलआउट होने वाली वेस्टइंडीज अब दुनिया की दूसरी टीम बन गई है। न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे कम रनों पर ऑलआउट होने वाली पहली टीम है, जो साल 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ महज 26 रनों पर ही ढेर हो गई थी।
🚨𝐑𝐞𝐜𝐨𝐫𝐝 𝐀𝐥𝐞𝐫𝐭
West Indies recorded the second-lowest inning total in test cricket history.
◾️Six wickets from Mitchell Starc
◾️Hat-trick from Scott Boland
◾️West Indies all-out for 27 #WIvsAUS #MitchellStarc #WestIndies #Australia pic.twitter.com/ox5Y4x3jhL— Sportz Point (@sportz_point) July 14, 2025
इस मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाए थे। इस दौरान कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली थी। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा शमर जोसेफ को 4 सफलताए मिली थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टीम इंडिया ने नहीं मानी रवि शास्त्री की बात! लॉर्ड्स में भुगतना पड़ गया खामियाजा