---विज्ञापन---

खेल

रस्सी कूदी..साइक्लिंग की…रात भर दौड़ती रहीं, जानें ओलंपिक में अनहोनी टालने के लिए विनेश फोगाट ने क्या-क्या किया

Vinesh Phogat : पेरिस ओलंपिक से कुछ घंटे पहले ऐसी खबर आई थी, जिसे सुनकर पूरा देश खुशी से झूम रहा था। लेकिन इन खुशियों को नजर लग गई और कुछ ही घंटों में 140 करोड़ भारतीयों का दिल टूट गया है। विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल से अयोग्य हो गई हैं।

Author Published By : Amit Kumar Updated: Aug 7, 2024 13:53
Vinesh Phogat
Vinesh Phogat

Vinesh Phogat disqualified from Paris Olympics: इस खबर पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन एक ही दिन में तीन-तीन पहलवानों को पटखनी देकर इतिहास रचने वाली विनेश फोगाट का ओलंपिक गोल्ड जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है। पूरा देश भारत की बेटी के फाइनल जीतने की प्रार्थना में लगा हुआ था, उसी बीच ये दिल तोड़ने वाली खबर आई। पेरिस ओलंपिक के 50 किलो भारवर्ग फ्रीस्टाइल इवेंट में विनेश फोगाट अयोग्य करार दे दी गई है।

सिस्टम से लड़कर पेरिस में तिरंगा लहराने वाली विनेश की चुनौतियां खत्म नहीं हुई और अचानक से एक ऐसी गाज गिरी, जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। मीडिया खबरों के मुताबिक विनेश 50 किलो भार वर्ग के लिए अयोग्य हैं क्योंकि उनका करीब 2 किलो वजन ज्यादा है। इस वजह से वह 50 किलो भारवर्ग में हिस्सा नहीं ले सकतीं। हालांकि विनेश के कोच का दावा है कि उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा आया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट का वजन कैसे बढ़ा? कोच और सपोर्ट स्टाफ कहां था? क्यों नहीं रखा वेट का ध्यान

एक दिन पहले ही रचा था इतिहास

कुछ ही घंटों के अंतराल में विनेश फोगाट को जरूरत से ज्यादा प्रेशर वाले 3-3 मैच खेलने पड़े और उन्होंने तीनों में ही जीत दर्ज कर ली। पहले ही मैच में उन्होंने जापान की रेसलर को हराया, जो पिछले 82 मैचों से जीतती आ रही थीं। चार बार की वर्ल्ड चैंपियन थीं, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट थीं। फिर क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में भी आसानी से जीत हासिल करते हुए उन्होंने नया इतिहास रचा और भारत के लिए पदक पक्का किया। विनेश ने वो सब किया, जो उन्हें चैंपियन बनाने के लिए जरूरी था।

ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट ने बिना सोए रातभर बहाया पसीना, बेहोश हुईं…हुआ ऐसा हाल, तस्वीरें तोड़ देंगी दिल

रात भर किया संघर्ष

इतने ज्यादा प्रेशर वाले मैच खेलने के बाद अगले दिन फाइनल के लिए उतरना था। लेकिन आराम करने के बजाय विनेश फोगाट एक अलग अग्निपरीक्षा में सफल होने के लिए जुट गईं। 50 किलोग्राम भारवर्ग के मानकों को पूरा करने के लिए उन्होंने रातभर कड़ी मेहनत की। वह पूरी रात सोई नहीं और कुछ-कुछ करती रहीं ताकि वजन मानकों के अनुरूप हो जाए। वह पूरी रात जॉगिंग करती रहीं, रस्सी कूदती रहीं। यहां तक कि साइक्लिंग भी करती रहीं। मगर सुबह पूरे देश के लिए दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ गई।

First published on: Aug 07, 2024 12:41 PM

संबंधित खबरें