Virat Kohli: दुनिया के महान खिलाड़ियों में एक विराट कोहली ने 12 मई को करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया। उन्होंने टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली का संन्यास लेना भारत के लिए बड़ा झटका है। क्योंकि वह टेस्ट के लिए भारतीय टीम की सबसे अहम कड़ी थे। हालांकि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से क्यों संन्यास लिया। इसकी वजह सामने आ गई है। उन्होंने कुछ साल पहले ही इस बात का जिक्र कर दिया था।
विराट कोहली ने क्यों लिया संन्यास?
विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया। हालांकि उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने की बात पर कुछ साल पहले ही रिएक्ट किया था। कोहली ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि जिस दिन मुझे लगेगा की मेरे अंदर जीतने की उर्जा नहीं है। उस दिन मैं देश के लिए नहीं खेल पाऊंगा। मैं सिर्फ भारत के लिए खेलना नहीं चाहता हूं, मैं उर्जा और जीतने की भूख के साथ देश के लिए खेलता हूं। जिस दिन मेरे अंदर से उर्जा खत्म हो जाएगी। मैं संन्यास ले लूंगा। विराट की पुरानी बातचीत से साफ हो गया कि आखिरकार उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से क्यों संन्यास ले लिया।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिया था बड़ा हिंट
विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट दौरा ऑस्ट्रेलिया में किया था। इस दौरान 5 मैचों की खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट ने टेस्ट क्रिकेट से थकने की बात कही थी। विराट ने अपने साथी खिलाड़ी से कई बार कहा था कि वह टेस्ट क्रिकेट से थक चुके हैं। हालांकि उस समय साथी खिलाड़ियों ने विराट की बात को गंभीरता से नहीं लिया। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली और टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन जारी था। ऐसे में टीम के साथी खिलाड़ियों ने विराट की बात को गंभीरता से नहीं लिया।
Thank you for all the Memories King 👑
---विज्ञापन---Virat Kohli Retires 💔#ViratKohli #testcricket #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/gAFLDptxSB
— Tanay (@tanay_chawda1) May 12, 2025
टेस्ट क्रिकेट को भारी नुकसान
भारतीय टेस्ट टीम को भारी नुकसान पहुंचा है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आर अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया, जबकि रोहित शर्मा ने भी हाल ही में टेस्ट प्रारूप छोड़ने का फैसला किया है। अब दोनों दिग्गजों के बाद विराट कोहली ने भी अपने फैसले से सभी को चौंका दिया। पिछले 6 महीनों में भारत के 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया।