Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। टीम इंडिया को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया एक बड़ा झटका लगा था। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद से ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी विभाग को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने बड़ा बयान है।
शमी को लेकर कही ये बात
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बालाजी ने कहा, “शमी ने 2019 (50 ओवर का विश्व कप) और पिछले विश्व कप (2023) में बुमराह से बेहतर प्रदर्शन किया था। मराह सभी प्रारूपों में चैंपियन गेंदबाज हैं, लेकिन शमी के पास अनुभव है और बुमराह के आने से पहले शमी ही भारत के तेज गेंदबाजी विभाग के लीडर थे।
In the absence of Jasprit Bumrah, senior pacer Mohammed Shami’s form will be key in the Champions Trophy 2025.
Predict how many wickets he will get in the tournament. 🏏 pic.twitter.com/nPCdazyEkx
---विज्ञापन---— Cricket.com (@weRcricket) February 16, 2025
बालाजी ने कहा, “मुझे लगता है कि अगर भारत को अच्छा प्रदर्शन करना है, तो शमी को नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। नई गेंद से अपने पहले छह ओवरों में वह जिस तरह का प्रभाव डाल सकता है, वह भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पुरानी गेंद वैसे भी डिफेंस गेम खेला जाता है। वो अगर नई गेंद से अगर विकेट ले लेते है तो टीम इंडिया को बढ़त मिल जाएगी।
शमी करेंगे वापसी
बालाजी ने मोहम्मद शमी की चोट का भी जिक्र किया और कहा कि भले ही उन्हें ठीक होने में थोड़ा समय लग रहा है, लेकिन उन्हें अभी भी विश्वास है कि 34 वर्षीय यह तेज गेंदबाज और मजबूत होकर वापसी करेगा और साबित करेगा कि वह टीम के युवा तेज गेंदबाजों से अभी भी बेहतर हैं।
बालाजी ने कहा, “चूंकि यह चोट टखने में चोट लगी है, इसलिए शायद वो थोड़े स्लो नजर आ रही है। यह स्वाभाविक है, लेकिन आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते। यह किसी भी खिलाड़ी के करियर का हिस्सा है। उनके पास इससे उबरने का अनुभव है और वह अधिक गेंदबाजी करते हुए ऐसा करेगा।