---विज्ञापन---

एक पारी में 9 विकेट लेने वाला भारतीय, कंगारुओं के खिलाफ दिलाई टीम को पहली जीत; कानपुर से है कनेक्शन

Jasu Patel: मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 12 साल हारने के बाद टीम इंडिया ने आखिरकार 1959 में पहली जीत दर्ज की। टीम की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो जसु पटेल रहे, जिन्होंने नौ विकेट झटककर कंगारुओं की कमर तोड़ दी थी।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Sep 26, 2024 19:30
Share :
team india
team india

Jasu Patel: भारत और बांग्लादेश की टीमें कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुक्रवार से दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेलने उतरेंगी। इस मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया सीरीज में बांग्लादेश का सफाया करना चाहेगी। ग्रीनपार्क स्टेडियम भारत के लिए ऐतिहासिक रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसी मैदान पर टीम ने 1959 में मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच जीतने में कामयाबी हासिल की थी। भारत की यह जीत इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि उसे ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 12 साल की कड़ी मेहनत के बाद जीत मिली थी।

इस दौरान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ मैच खेले, जिसमें से उसे सात में हार जबकि दो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। इस तरह से भारत को कंगारू टीम के खिलाफ 10वें मैच में जीत मिली थी। यह सीरीज इसलिए भी इंटरेस्टिंग थी क्योंकि एक तरफ वह टीम थी जिसने अपने पिछले 16 टेस्ट मैचों में से 11 जीते थे और एक भी नहीं हारा था। दूसरी ओर एक ऐसी टीम थी जो अपने पिछले 13 टेस्ट मैचों में से ग्यारह हार चुकी थी और एक भी नहीं जीत पाई थी। यह सीरीज जब खत्म हुई तो रिजल्ट ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में 2-1 से गया। पांच मैचों की सीरीज के दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे।

---विज्ञापन---

IPL 2025: क्या अगले साल भी गुजरात टाइटंस के हेड कोच बने रहेंगे आशीष नेहरा? सामने आया बड़ा अपडेट

जसु पटेल ने 9 विकेट झटक कंगारुओं को नचाया

भारत की इस जीत के हीरो स्पिनर जसु पटेल रहे, जिन्होंने कंगारू टीम की कमर तोड़ते हुए पहली पारी में नौ विकेट झटके थे। उन्होंने मैच के पहले दिन स्पिनरों की मददगार ग्रीन पार्क की पिच पर कंगारुओं को नचाते हुए नौ विकेट अपने नाम किए। उनकी इस जोरदार गेंदबाजी के दम पर रिची बेनो की टीम सिर्फ 219 रनों पर ही सिमट गई। जसु पटेल ने पहली पारी में 35.5 ओवरों में 69 रन देकर नौ विकेट झटके, जिसमें 16 मेडन शामिल रहे।

जसु पटेल ने मैच में झटके कुल 14 विकेट

मैच में कंगारू टीम को 225 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में वो 105 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। जसु पटेल ने पहली पारी के तरह दूसरी पारी में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। इस तरह उन्होंने पूरे मैच में 14 विकेट झटके। वो उस समय एक ही मैच में 14 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे। जसु पटेल का एक पारी में नौ विकेट लेने का रिकॉर्ड 40 साल तक कायम रहा। 1999 में इस रिकॉर्ड को भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने तोड़ा, जब उन्होंने 1999 में दिल्ली में पाकिस्तान के गेंदबाजों की कमर तोड़ते हुए सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे।

NZ vs SL: कीवियों के खिलाफ गरजे दिनेश चांदीमल, 16वां शतक जड़ दिग्गजों के क्लब में बनाई जगह

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Sep 26, 2024 07:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें