Gautam Gambhir-Manoj Tiwari: मनोज तिवारी और टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के बीच लड़ाई खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी अपने कई इंटरव्यू में गौतम गंभीर की आलोचना कर चुके हैं। इसी कड़ी में सभी के मन में ये सवाल जरूर आ रहा है कि दोनों खिलाड़ी के बीच ये विवाद कब शुरू हुआ था। इस जवाब का जवाब अब खुद मनोज तिवारी ने दिया है। उन्होंने बताया है कि किस वजह से उनकी और गौतम गंभीर के बीच लड़ाई हुई थी।
मनोज तिवारी ने बताया पूरा किस्सा
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “गंभीर की खुन्नस की वजह से 2015 रणजी मैच में उनकी लड़ाई हुई थी क्योंकि आईपीएल सीजन 2013 के एक मैच के दौरान उनकी गंभीर से लड़ाई हो गई थी। ” उन्होंने कहा, “वो मुझसे पहले ही लड़ चुके थे क्योंकि KKR में उनसे पहली लड़ाई हुई थी। मेरा टीम में बल्लेबाजी क्रम लगातार नीचे हो रहा था और इस दौरान टीम इंडिया में भी मेरी जगह पक्की नहीं थी। मैं सबकी नजर में आता था। जो भी विदेशी टीम भारत खेलने आती थी, उनके खिलाफ मुझे मौका मिलता था। इसी तरह के एक मैच में मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाइएस्ट स्कोरर था। मैंने 129 रन बनाए थे और उन्होंने 105 बनाए थे। इस मैच में भी वो मेरे से लड़ गए थे।”
Manoj Tiwari is a decent person and Gautam Gambhir’s behavior towards him is intolerable. Did Rohit Sharma pay Manoj Tiwari in cash? pic.twitter.com/URvb5x6iL6
— Tide Bhai (@Public_Voice0) January 23, 2025
उन्होंने आगे कहा, “पारी खत्म होने के बाद हमें फील्डिंग पर जाना था। संसक्रीम लगा रहा था तो अचानक से वो भड़क गए। उन्होंने मेरे से कहा कि क्या कर रहा है तू चल जल्दी नीचे चल।”
इस खिलाड़ी की वजह से रुक गई थी लड़ाई
इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 2013 में आईपीएल मैच के दौरान भी लड़ाई हुई थी। उन्होंने कहा, “इस अनबन के बाद से मैं काफी ज्यादा निराश था। ईडन गार्डन्स में एक मैच के दौरान पारी खत्म होने के बाद मैं जैसे ही वाशरूम गया, वो मेरे पीछे आ गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि तेरा ये एटीट्यूड नहीं चलेगा। मैं ऐसा कर दूंगा कि तुझे कभी नहीं खिलाऊंगा। इस पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने कहा कि गौती भाई ये नहीं चलेगा। इस दौरान बीच में वसीम अकरम आ गए और मैं रुक गया था, वरना उस दिन तो हाथापाई हो जाती।”