---विज्ञापन---

बंगाल के युवा क्रिकेटर की हुई दर्दनाक मौत, टी20 लीग में की थी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

Asif Hussain: बंगाल के युवा खिलाड़ी की मौत हो गई है। वो अपने घर की सीढ़ियों से गिर गए थे। इस घटना के बाद बंगाल क्रिकेट में शोक की लहर है। हाल में ही उन्होंने बंगाल टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Oct 1, 2024 22:46
Share :

Asif Hussain: बंगाल के क्रिकेटर आसिफ हुसैन की 28 वर्ष की उम्र में मौत हो गई है। अपने घर पर सीढ़ियों से गिरने की वजह से उन्हें गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। आसिफ हुसैन बंगाल की सीनियर टीम में जगह बनाना चाहते थे। हाल में ही उन्होंने बंगाल टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया था। लोगों ने उनकी काफी ज्यादा तारीफ भी की थी।

इस घटना को लेकर उनके परिवारवालों ने कहा कि दुर्घटना से पहले आसिफ हुसैन पूरी तरह से ठीक था। घटना के बाद उसे कोलकाता के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

---विज्ञापन---

साथियों ने जताया दुख

इस दुर्घटना से युवा क्रिकेटर के परिवार वाले और दोस्त स्तब्ध हैं। कोई भी यह यकीन करने को तैयार नहीं है कि इतनी कम उम्र में कैसे वो अपनी अपनी जान गंवा सकत हैं। वहीं, टीम के साथियों के साथ-साथ वरिष्ठ क्रिकेटरों ने भी दुर्घटना के बाद अपनी संवेदना व्यक्त की।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पछाड़ हासिल की नई उपलब्धि, ऐसा करने वाली बनी दूसरी टीम

वो बंगाल के समर्पित खिलाड़‍ियों में से एक रहे हैं। आसिफ हुसैन बंगाल के लिए अलग-अलग ऐज ग्रुप में खेल चुके हैं। हाल में ही उन्होंने बंगाल टी20 लीग के दौरान एक मैच में 99 रन बनाए थे। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि इस बार उन्हें सीनियर टीम में जगह मिल सकती है। इससे पहले 2024 में, उन्होंने बंगाल क्लब क्रिकेट के प्रथम डिवीजन में स्पोर्टिंग यूनियन के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। वो बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलना चाहते थे।

सीनियर टीम ने दी श्रद्धांजलि

बंगाल की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम ने आसिफ को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके जीवन और खेल में योगदान का सम्मान करने के लिए मंगलवार को अपने अभ्यास सत्र से पहले एक मिनट का मौन रखा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Oct 01, 2024 10:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें