Yashasvi Jaiswal: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ फिफ्टी जड़कर भले ही फॉर्म में वापसी की हो, लेकिन इससे हर कोई प्रभावित नहीं हुआ है। इनमें एक नाम भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का भी है, जिन्होंने उनके दृष्टिकोण और फॉर्म को लेकर निराशा जताई। उन्होंने 23 साल के युवा खिलाड़ी को यह भी सलाह दी कि उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने के बारे में नहीं सोचना चाहिए।
जाफर ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ के टाइमआउट शो में कहा, ‘वह अभी भी गेंद को बहुत जोर से मारना चाह रहा था। उसने बेशक मैच में पांच छक्के और तीन चौके लगाए, लेकिन उसने बहुत सारी डॉट गेंदें भी खेलीं। जायसवाल की 45 गेंदों में 67 रन की पारी में 12 डॉट बॉल थीं। शायद यह किसी ऐसे खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी संख्या नहीं है जो अभी भी आईपीएल 2025 में जगह बनाने की कोशिश कर रहा है।
WELL PLAYED, YASHASVI JAISWAL..!!!
– 67 runs from 45 balls, vital for the confidence leading into the backend of the tournament ⚡ pic.twitter.com/6JuVvPAlin
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 5, 2025
यह भी पढ़ें: 11 साल में घर छोड़ा, IPL के डेब्यू मैच में मचाया तूफान, आज हैं KKR की शान
यशस्वी के मुंबई छोड़ने पर बवाल
इस पारी से पहले आईपीएल 2025 में यशस्वी के बल्ले से 1, 29 और 4 रनों की पारी निकली। पिछले कुछ दिनों में यशस्वी ने सिर्फ अपने खराब फॉर्म ही नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट में मुंबई छोड़कर गोवा में शामिल होने के अपने विवादास्पद फैसले से भी लोगों का ध्यान खींचा है।
यशस्वी को मुंबई नहीं छोड़नी चाहिए थी- जाफर
इसको लेकर जाफर ने कहा, ‘उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। उनके जैसे खिलाड़ी को भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए। उनका ध्यान इसी पर होना चाहिए। गोवा उन्हें चाहे जो भी ऑफर दे रहा हो। आपको मुंबई नहीं छोड़नी चाहिए थी, खासकर इस उम्र में। अगर कोई 34-35 साल का है और वो टीम बदलना चाहता है तो कोई बात नहीं। वह एक पावरहाउस खिलाड़ी हैं। वह अंडर-14 से लेकर अब तक मुंबई के लिए खेल चुके हैं और गोवा एक प्लेट ग्रुप टीम है जो अभी एलीट ग्रुप में आई है। मुझे हैरानी है कि उन्होंने इतनी जल्दी यह फैसला ले लिया।’
यह भी पढ़ें: MI vs RCB: बुमराह की वापसी से बदल जाएगी मुंबई इंडियंस की Playing 11, किसका कटेगा पत्ता?