---विज्ञापन---

वानिंदु हसरंगा ने T20 में हासिल की खास उपलब्धि, एलीट लिस्ट में बनाई जगह

Wanindu Hasaranga 100 Wicket in T20i: श्रीलंका के क्रिकेटर वानिंदु हसरंगा अपने करियर में नित नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। उन्होंने टी-20 करियर में अब एक खास उपलब्धि हासिल की है। हसरंगा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेटों का आंकड़ा पार कर लिया है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 20, 2024 00:24
Share :
Wanindu Hasaranga 100 Wicket in T20i
Wanindu Hasaranga 100 Wicket in T20i: वानिंदु हसरंगा ने हासिल की उपलब्धि।

Wanindu Hasaranga 100 Wicket in T20i: श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा अपनी चमत्कारी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वानिंदु अपने करियर में एक के बाद एक नया मुकाम हासिल करते जा रहे हैं। सोमवार को उन्होंने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। वानिंदु हसरंगा ने अपने टी-20 करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड कायम किया।

---विज्ञापन---

वानिंदु हसरंगा 100 T20i विकेट लेने वाले श्रीलंका के दूसरे गेंदबाज बने

वानिंदु हसरंगा 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले श्रीलंका के केवल दूसरे गेंदबाज बन गए। इसी के साथ हसरंगा इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले कुल मिलाकर 11वें खिलाड़ी और लसिथ मलिंगा के बाद दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए। हसरंगा इस समय T20 टीम के कप्तान हैं। उन्होंने दांबुला में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे T20I मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। हसरंगा ने 2019 में अपना डेब्यू किया था।

63वें T20i में हासिल किया कीर्तिमान 

वानिंदु से पहले श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा 100 विकेट से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुके हैं। मलिंगा ने अपने 76वें टी20 इंटरनेशनल मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। जबकि हसरंगा की बात करें तो उन्होंने अपने 63वें टी20I में ये कीर्तिमान हासिल किया। हसरंगा के पास अब 63 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 61 ईनिंग में 101 विकेट हो गए हैं। इससे वह राशिद खान के बाद सबसे तेज 100 टी20ई विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। राशिद ने 53 मैचों में 100 विकेट का आंकड़ा पार किया था।

सबसे ऊपर राशिद खान का नाम

सबसे तेज़ 100 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे ऊपर राशिद खान का नाम है। राशिद ने 53 मैचों में ये रिकॉर्ड बनाया था। वानिंदु हसरंगा 63 मैचों के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। वहीं मार्क अडायर ने 72, लसिथ मलिंगा ने 76 और ईश सोढ़ी ने 78 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: अंपायर ने क्यों लिखा ‘RIP बैजबॉल’? इंग्लैंड टीम के लिए मजे

वानिंदु हसरंगा का हरफनमौला प्रदर्शन

वहीं श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच खेले गए दूसरे मैच की बात की जाए तो श्रीलंका ने इस मुकाबले में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 187 रन बनाए। सदीरा समरविक्रमा के 51 रनों के अलावा कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 9 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के ठोक नाबाद 22 रन जड़े। इसके बाद हसरंगा ने गेंदबाजी में भी कमाल किया। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। श्रीलंका की गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की एक न चली और वे 17 ओवर में महज 115 रन पर ढेर हो गए। इस तरह श्रीलंका ने दूसरा मुकाबला 72 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। श्रीलंका ने दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

ये भी पढ़ें: नेपाल की टीम भारत में खेलेगी Tri-Series, BCCI ने T20 WC के लिए दी मदद, देखें पूरा शेड्यूल

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 19, 2024 11:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें