Champions Trophy Sehwag: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही होने वाला है। माना जा रहा है टीम की कप्तानी अभी रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी। हिटमैन ओपनर की भूमिका भी निभाते हुए नजर आएंगे। हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि रोहित का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा। इस रेस में सबसे आगे शुभमन गिल का नाम चल रहा है। हालांकि, भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की राय एकदम अलग है। वीरू का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित के साथ पारी का आगाज यशस्वी जायसवाल को करना चाहिए।
यशस्वी करें पारी का आगाज
एक यूट्यूब चैनल के साथ बात करते हुए सहवाग ने चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर ओपनर यशस्वी को मौका देने की बात कही। उन्होंने कहा, “सिलेक्टर्स को मेरी सलाह है कि यशस्वी को 50 ओवर के फॉर्मेट में मौका दिया जाना चाहिए। वह जिस तरह से टी-20 और टेस्ट में बल्लेबाजी करते हैं, उसको देखते हुए यशस्वी को वनडे फॉर्मेट खूब सूट करेगा। जायसवाल को हर हाल में भारत के वनडे सेटअप का हिस्सा होना चाहिए।” यशस्वी का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कमाल का रहा था। यशस्वी ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 161 रन की धांसू पारी खेली थी। वहीं, मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में सलामी बल्लेबाज ने अर्धशतक ठोका था।
Yashasvi Jaiswal boasts the highest batting average for India in international cricket since 2020. 🏏🔥
.
.#YashasviJaiswal #ShubmanGill #shreyasiyer #viratkohli #klrahul #IndianCricketTeam #CT2025 #ChampionsTrophy2025 #ChampionsTrophy #ODI #testcricket #t20cricket pic.twitter.com/cg5pKeN8DX— The100Sports (@The100_sports) January 16, 2025
---विज्ञापन---
यशस्वी को वनडे में डेब्यू का इंतजार
यशस्वी जायसवाल को अभी वनडे क्रिकेट में अपने डेब्यू का इंतजार है। यशस्वी भारत की ओर से अब तक कुल 19 टेस्ट और 23 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट की 36 पारियों में सलामी बल्लेबाज ने 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले हैं। टी-20 इंटरनेशनल में यशस्वी ने 22 इनिंग्स में 164 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 723 रन बनाए हैं। वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी एक शतक और 5 फिफ्टी जमा चुके हैं।
टी-20 सीरीज में नहीं मिला है मौका
यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन के बाद यह माना जा रहा था कि यशस्वी को टी-20 में भी अपने जौहर दिखाने का मौका मिल सकता है। हालांकि, उन्हें टी-20 सीरीज में चांस नहीं दिया गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यशस्वी को मौका मिलता है या नहीं।