---विज्ञापन---

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली ने लिया बड़ा फैसला, 13 साल बाद खेलेंगे रणजी क्रिकेट

Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी आखिरकार लंबे अंतराल के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। विराट इस टीम के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 21, 2025 06:59
Share :
Virat Kohli

Virat Kohli Ranji Trophy: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ा फैसला लिया है, जिससे उनका भारत के प्रमुख घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में खेलने का 13 साल का इंतजार खत्म होने वाला है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने आखिरी बार इस टूर्नामेंट में 2012 में खेला था और एक बार फिर से वो रणजी ट्रॉफी में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

दिल्ली के कोच ने किया कंफर्म

कोहली ने रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी से 2 फरवरी तक दिल्ली के ग्रुप स्टेज के आखिरी राउंड के मैच में खेलने के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है। दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ को इस बात की पुष्टि की है। 23 जनवरी से शुरू हुए ग्रुप स्टेज के मैचों के आखिरी राउंड के लिए कोहली टीम में शामिल नहीं थे, जब दिल्ली राजकोट में सौराष्ट्र से खेलेगी।

---विज्ञापन---


ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा दोनों ने पुष्टि की कि वे इस मैच में खेलेंगे, लेकिन कोहली को बाहर कर दिया गया क्योंकि उन्होंने बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ को बताया कि वे अभी भी गर्दन के दर्द से उबर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के तीन दिन बाद 8 जनवरी को इंजेक्शन लिया था।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy में रोहित-गिल करेंगे ओपन तो कहां खेलेंगे यशस्वी-पंत? टीम कॉम्बिनेशन पर फंसा पेंच!

कई स्टार खिलाड़ी खेलते आएंगे नजर

23 जनवरी से शुरू हो रहे मैचों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल सहित कई अन्य भारतीय खिलाड़ी भी खेलेंगे। बता दें कि 2012 से घरेलू क्रिकेट से विराट की गैर मौजूदगी को लेकर चल रही आलोचनाओं के बीच दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने आश्चर्यजनक रूप से पूर्व भारतीय कप्तान को दिल्ली के आखिरी दो ग्रुप स्टेज मैचों के लिए संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया था।

कैसा रहा था विराट का प्रदर्शन

बता दें कि कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में 2012 में हिस्सा लिया था, जब उन्होंने गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश का सामना किया था। इस मैच में दिल्ली के लिए गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, ईशांत शर्मा और आशीष नेहरा जैसे स्टार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि उत्तर प्रदेश के लिए मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया था। दिल्ली की पहली पारी में 235 रन बने, जिसमें विराट ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट होने से पहले 14 रन बनाए। इसके बाद विराट ने दूसरी पारी में 43 रनों का योगदान दिया था।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अहम मैच से बाहर हुए केएल राहुल, सामने आई ये वजह

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 21, 2025 06:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें