Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, खासतौर पर विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब आईपीएल में वह फिर से टी20 फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कोहली का शानदार फॉर्म देखने को मिला था और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह आईपीएल में भी उसी लय को बरकरार रखेंगे।
13000 रनों के आंकड़े से 114 रन दूर विराट कोहली
विराट कोहली अब तक अपने टी20 करियर में 399 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 41.43 के औसत से 12,886 रन बनाए हैं। आईपीएल 2025 में उनके पास एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने का शानदार मौका है। यदि कोहली 114 रन और बना लेते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
Treat to sore eyes! Skills challenge ft. Virat Kohli 👑 pic.twitter.com/wBQdapZWvd
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 20, 2025
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 463 मैचों में 14,562 रन बनाए हैं। अब तक टी20 क्रिकेट में सिर्फ चार बल्लेबाज ही 13,000 या उससे ज्यादा रन बना सके हैं, और कोहली इस सूची में शामिल होने के बेहद करीब हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 14562 रन
- एलेक्स हेल्स – 13610 रन
- कायरन पोलार्ड – 13537 रन
- शोएब मलिक – 13535 रन
- डेविड वॉर्नर – 12913 रन
- विराट कोहली – 12886 रन
केकेआर के खिलाफ कोहली का दमदार प्रदर्शन
आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में आरसीबी की टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। कोहली का केकेआर के खिलाफ अब तक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 34 मैचों में 38.48 के औसत से कुल 962 रन बनाए हैं।
इन पारियों में विराट के बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। ऐसे में कोहली इस मैच में न केवल अपनी टीम के लिए अहम पारी खेल सकते हैं, बल्कि टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे कर एक ऐतिहासिक मुकाम भी हासिल कर सकते हैं।