भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma का फैंस में बड़ा क्रेज है. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस रोहित को करीब से देखना चाहते हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय में दुबई में है. जहां पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले मिले ब्रेक का फायदा उठाने के लिए रोहित घूमने निकले तो वो फैंस के बीच फंस गए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Last night Captain Rohit Sharma spotted on Dubai streets with T Dilip And the Dubai streets was filled with crowd to see him.🥶🔥
---विज्ञापन---The biggest supporter in world cricket @ImRo45 🐐 pic.twitter.com/BkglHMr5N8
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) February 26, 2025
---विज्ञापन---
दुबई में फैंस के बीच फंस गए Rohit Sharma
टीम इंडिया ने 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बड़ी जीत दर्ज की थी. लीग स्टेज में टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होना है. दोनों मैच के बीच टीम इंडिया को एक लंबा ब्रेक मिला है, जिसके कारण अब खिलाड़ी दुबई की सैर पर निकल रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा भी इस समय का फायदा उठाने के लिए फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ दुबई के सड़को पर निकले तो फैंस के बीच फंस गए. कुछ समय रोहित सड़क पर चले लेकिन उसके बाद फैंस ने उन्हें पहचान लिया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि फैंस के बीच से हिटमैन को निकलने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा.
This is neither a street of Mumbai nor any city of India this is Dubai.🥶🙇
Unreal craze for Captain Rohit Sharma, there is such a huge crowd on the streets of Dubai just for get glimpse of Rohit Sharma yesterday night.🔥 pic.twitter.com/5SiJrisP9V
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) February 26, 2025
न्यूजीलैंड के खिलाफ हिटमैन को खेलनी होगी बड़ी पारी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले दोनों मुकाबलों में रोहित शर्मा को अच्छा स्टार्ट मिला है, लेकिन उसे वो बड़ी पारी में नहीं बदल सके हैं. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ हिटमैन बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. टीम इंडिया 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. मौजूदा समय में विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. रोहित के भी फॉर्म में आने से टीम इंडिया और भी मजबूत नजर आएगी. गेंदबाजी में भी टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है.
CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पाकिस्तान में छिड़ा नया बवाल, 100 पुलिसकर्मी हुए बर्खास्त