Varun Chakaravarthy ODI Team: टी-20 सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाने वाले वरुण चक्रवर्ती को भारत की वनडे टीम में भी शामिल कर लिया गया है। टी20 में दमदार प्रदर्शन का इनाम वरुण को मिला है। मिस्ट्री स्पिनर ने पांच मैचों की सीरीज में कुल 14 विकेट अपने नाम किए थे। वरुण के आगे इंग्लिश बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए थे। अब वनडे में भी वरुण अपनी घूमती गेंदों से कहर बरपाते हुए दिखाई देंगे। वरुण ने इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, विजय हजारे में भी वरुण की घूमती गेंदों का जादू सिर चढ़कर बोला था।
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
---विज्ञापन---Varun Chakaravarthy added to India’s squad for ODI series against England.
Details 🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) February 4, 2025
वरुण की वनडे टीम में एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती की भारतीय टीम में एंट्री हुई है। वरुण को टी-20 सीरीज में धांसू प्रदर्शन का इनाम मिला है। मिस्ट्री स्पिनर ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब तंग किया था और कुल 14 विकेट निकाले थे। राजकोट में अपनी घूमती गेंदों से कहर बरपाते हुए वरुण ने पांच विकेट झटके थे। वरुण की कातिलाना गेंदबाजी के बूते टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टी-20 में 4-1 से रौंदा। भारतीय गेंदबाज अब एकदिवसीय सीरीज में भी इंग्लिश बैटर्स के लिए सिरदर्द बनेगा।
बुमराह नहीं होंगे हिस्सा
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बीसीसीआई ने जो नया स्क्वॉड जारी किया है, उसमें जस्सी को शामिल नहीं किया गया है। बुमराह इंजरी से जूझ रहे हैं और वह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो पाएंगे या नहीं यह कहना काफी मुश्किल है। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट में चोटिल हो गए थे और दूसरी पारी में गेंदबाजी करने मैदान पर नहीं उतर सके थे।
वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होना है और पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। इसके बाद 9 फरवरी को होने वाले दूसरे मैच की मेजबानी कटक का मैदान करेगा। सीरीज का अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।