Vaibhav Suryavanshi: राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया-ए और बांग्लादेश-ए के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी का बल्ला बढ़-चढ़ कर बोला. उन्होंने धमाल मचाते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. सूर्यवंशी की पारी एक बार फिर से चर्चा में रही. उन्होंने धांसू पारी खेलकर समा बांध दिया.
ये भी पढ़ें: IND A vs BAN A Live Streaming: जियोहॉटस्टार को भूल जाइए! यहां पर देख पाएंगे सेमीफाइनल मैच की LIVE स्ट्रीमिंग
253.33 के स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी
वैभव ने इस मैच तूफानी बल्लेबाजी की. हालांकि वह अर्धशतक नहीं जमा सके. उन्होंने 15 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के के अलावा 2 चौके अपने नाम किए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 253.33 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. वहीं बांग्लादेश के अब्दुल गफ्फार सकलैन ने उन्हें चौथे ओवर की चौथी गेंद पर आउट कर दिया.
वैभव ने यूएई के खिलाफ बनाया था शतक
राइजिंग एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेला था. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने कमाल दिखाया था. उन्होंने 42 गेंदों में 144 रनों की पारी खेली थी. भारत ने इस मैच को 148 रनों से अपने नाम किया था. भारत ने 20 ओवर में 297/4 रन बनाए थे, जिसके जवाब में यूएई 20 ओवर में 149/7 रन ही बना सकी थी.
बांग्लादेश ने बनाया विशाल स्कोर
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने बड़ा स्कोर बनाया. बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए हैं. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन हबीबुर रहमान ने बनाए. उन्होंने 46 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली. इसके अलावा एमएम मेहोरोब ने 18 गेंदों में 48 रन बनाए. इसके अलावा जिशान आलम ने 14 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली.
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया खराब खेल
भारत की ओर से सबसे ज्यादा महंगे नमनधीर साबित हुए. उन्होंने 2 ओवर में 33 रन खर्च कर कोई भी विकेट नहीं लिया. इसके अलावा विजयकुमार विशाक ने भी खूब रन लुटाए. उन्होंने 4 ओवर में 51 रन खर्च किए. उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिली.
ये भी पढ़ें: BAN vs IRE: बीच मैच में अचानक आया भूकंप, ड्रेसिंग रूम छोड़कर भागे खिलाड़ी, हर तरफ मच गई अफरा-तफरी










