---विज्ञापन---

खेल

वैभव सूर्यवंशी के लिए BCCI ने स्पेशल प्लान बनाया, ऐसे आएगा टीम इंडिया का बुलावा !

वैभव सूर्यवंशी के लिए इंग्लैंड दौरा काफी शानदार रहा था। यूथ सीरीज में वैभव ने शतक भी लगाया था। वहीं अब बीसीसीआई ने फोन करके वैभव को स्पेशल ट्रेनिंग के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी बुलाया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 12, 2025 13:30
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के लाल 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में छाए हुए हैं। भारत हो या बाहर वैभव का बल्ला जमकर आग उगलता है। फिलहाल वैभव अंडर-19 टीम इंडिया का हिस्सा है और हाल ही में इंग्लैंड में खेली गई सीरीज में उन्होंने धमाल मचाया था। वहीं अब वैभव को बीसीसीआई से फोन आया, जिसके बाद वैभव सीधे नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) पहुंचा दिया। जहां वैभव को खास ट्रेनिंग दी जाएगी।

---विज्ञापन---

BCCI ने वैभव के लिए तैयार किया खास ट्रेनिंग प्लान

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वैभव सूर्यवंशी को फोन करके एनसीए बुलाया है। जहां बीसीसीआई ने वैभव के लिए खास ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किया है। इस दौरान तकनीकी ड्रिल्स और मैच परिस्थितियों पर भी काम किया जाएगा। इस दौरान वैभव एक सप्ताह तक ट्रेनिंग लेंगे।

क्या बोले वैभव के बचपन के कोच?

वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच मनीष ओझा ने बताया धीरे-धीरे सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले रहे हैं, ऐसे में खाली जगह को भरने के लिए अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को तैयार करना बेहद जरुरी है। ऐसे में वैभव के लिए ये ट्रेनिंग उसी खाली जगह को भरने की प्रक्रिया का हिस्सा है। वैभव एक सप्ताह तक ये ट्रेनिंग करेंगे, इसके बाद वे अंडर-19 इंडिया कैंप से जुड़ जाएंगे।

---विज्ञापन---

इंग्लैंड में किया था शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2025 के बाद वैभव सूर्यवंशी का बल्ला इंग्लैंड में भी खूब चला। इंग्लैंड के साथ खेली गई यूथ वनडे सीरीज में बल्लेबाजी करते हुए वैभव ने 5 मैचों में 355 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शानदार शतक भी देखने को मिला था। इस सीरीज में वैभव ने 52 गेंदों पर ही सेंचुरी लगा दी थी। जो यूथ वनडे सीरीज में किसी भी खिलाड़ी का सबसे तेज शतक था।

ये भी पढ़ें:-रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड जॉर्जिया को सगाई के दौरान पहनाई 41 करोड़ रुपये की अंगूठी! तस्वीरें की शेयर

First published on: Aug 12, 2025 01:29 PM

संबंधित खबरें