---विज्ञापन---

UP T20 League 2024: इन 2 बल्लेबाजों ने शतक जड़कर मचाया तूफान, IPL से पहले ठोकी दावेदारी

UP T20 League 2024: यूपी टी-20 लीग में कई बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। उन्हीं में से हैं स्वास्तिक चिकारा और आर्यन जुयाल। दोनों बल्लेबाजों ने शतक ठोक तूफान मचा दिया है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 9, 2024 23:13
Share :
UP T20 League 2024
UP T20 League 2024

UP T20 League 2024: उत्तर प्रदेश टी-20 लीग के मुकाबले जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे इसमें रोमांच बढ़ता जा रहा है। लीग में ज्यादातर टीमें अपने 10 मुकाबले खेल चुकी हैं। मेरठ मेवरिक्स और लखनऊ फाल्कंस की टीम प्लेऑफ में भी पहुंच चुकी है। मेरठ की टीम 11 सितंबर को ये मुकाबला खेलेगी। जबकि दूसरे मुकाबले के लिए गोरखपुर लायंस और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच जंग चल रही है। यूपी टी-20 लीग में कई बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन से दंग करते नजर आ रहे हैं। लीग में दो बल्लेबाजों ने शतक ठोक गदर मचाया है। उन्होंने आईपीएल के अगले सीजन से पहले अपनी दावेदारी ठोक दी है।

स्वास्तिक चिकारा और आर्यन जुयाल की शानदार बल्लेबाजी 

हम बात कर रहे हैं स्वास्तिक चिकारा और आर्यन जुयाल की। जहां चिकारा ने मेरठ मेवरिक्स की ओर से खेलते हुए नाबाद 114 रन की पारी खेली तो वहीं गोरखपुर लायंस के आर्यन जुयाल ने नाबाद 104 रन बनाए। लीग में अब इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने शतक ठोका है। खास बात यह है कि चिकारा इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 53.87 के औसत से 431 रन जड़े हैं। बता दें कि स्वास्तिक चिकारा को दिल्ली कैपिटल्स ने 2024 सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि वे एक भी मुकाबला नहीं खेल सके। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: UP T20 League 2024: हरदीप सिंह ने बचाई गोरखपुर लायंस की लाज, वरना 100 रन भी नहीं बना पाती टीम

एमआई से जुड़ चुके हैं आर्यन जुयाल

वहीं आर्यन जुयाल की बात की जाए तो वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें पिछले साल 15वें सीजन से पहले नीलामी में 20 लाख में खरीदा गया था। हालांकि वह एक भी मैच नहीं खेल सके। घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले युवा विकेटकीपर आर्यन जुयाल के नाम पहले से ही प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए शतक दर्ज हैं। वह भारत की 2018 U19 विश्व कप टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि मेगा ऑक्शन में उन पर पैसों की बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें: UP T20 League 2024: प्लेऑफ के लिए 2 टीम पक्की, 10 अंक के साथ भी एक टीम पर मंडरा रहा खतरा

ये हैं टॉप-5 रन स्कोरर 

टॉप-5 रन स्कोरर की बात की जाए तो आर्यन जुयाल के अलावा दूसरे स्थान पर समीर रिजवी हैं। समीर ने 9 मैचों में 40.55 के औसत से 365 रन बनाए हैं। समर्थ सिंह 10 मैचों में 277 रन जड़कर तीसरे स्थान पर काबिज हैं। चौथे स्थान पर अक्षदीपनाथ हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 272 रन ठोके हैं। पांचवें स्थान पर आदर्श सिंह का नाम दर्ज है। आदर्श ने 9 मैचों में 249 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: UP T20 League 2024: इन 3 गेंदबाजों पर IPL ऑक्शन में हो सकती है पैसों की बारिश, लग सकता है बड़ा दांव

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 09, 2024 11:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें