Tim David, Kieron Pollard: IPL 2024 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हराया था। गुरुवार को चंडीगढ़ में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब किंग्स 183 रन पर ही सिमट गई थी। मैच में स्लो ओवर रेट के लिए MI के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया था। अब BCCI ने टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड पर भी जुर्माना लगाया है।
An absolute rollercoaster of a game in Mullanpur comes to an end! 🎢
---विज्ञापन---And it’s the Mumbai Indians who emerge victorious in a nerve-wracking contest 🔥👏
Scorecard ▶️ https://t.co/m7TQkWe8xz#TATAIPL | #PBKSvMI pic.twitter.com/sLKVcBm9oy
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2024
टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड पर लगा जुर्माना
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड और बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड पर 18 अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। डेविड और पोलार्ड ने IPL की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया। डेविड और पोलार्ड पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।
BCCI ने अपराध की जानकारी नहीं दी
BCCI ने दोनों के अपराध की कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, मैच के दौरान 15वें ओवर में डेविड और पोलार्ड ने सूर्यकुमार यादव को वाइड का रिव्यू लेने के लिए इशारा किया था। मामला 15वें ओवर की आखिरी गेंद का है। अर्शदीप सिंह यह ओवर कर रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद को अंपायर ने वाइड बॉल नहीं दिया था। डगआउट से मुख्य कोच मार्क बाउचर, टिम डेविड और बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड इस दौरान रिव्यू के लिए इशारा करते नजर आए थे। सूर्यकुमार यादव ने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को पलट दिया। 15वां ओवर पूरा करने के लिए अर्शदीप को एक अतिरिक्त गेंद फेंकनी पड़ी जो बाउंड्री के लिए गई। IPL आचार संहिता के अनुच्छेद 2.15 (B) के अनुसार, मैदान पर खेल रहे खिलाड़ी को यह तय करने के लिए मैदान के बाहर किसी भी व्यक्ति से सहायता लेने से मना किया जाता है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: इस दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, BCCI ने बुलाई अर्जेंट मीटिंग
ये भी पढ़ें: IPL 2024: बाकी का तो छोड़िए… RCB राजस्थान की भी खा सकता है जगह! जानें पूरा समीकरण