---विज्ञापन---

खेल

तो क्या विराट कोहली ही होंगे IPL 2025 में RCB के कप्तान? इन तीन बातों से मिल रहे संकेत

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को देखने के बाद आरसीबी टीम की कमान फिर से विराट कोहली के हाथों में जाती हुई दिख रही है। टीम ने किसी भी बड़े खिलाड़ी पर दांव नहीं खेला है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Nov 27, 2024 20:21
Virat Kohli

Virat Kohli RCB Captaincy: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्ट्रेटेजी हर किसी की समझ से परे रही। आरसीबी ने अपने कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया। मोहम्मद सिराज, मैक्सवेल, फाफ डू प्लेसी जैसे प्लेयर्स को बेंगलुरु ने आसानी से जाने दिया। वहीं, टीम बड़े नामों पर दांव लगाने से भी बचती हुई नजर आई। आरसीबी ने सबसे ज्यादा 12.50 करोड़ रुपये जोश हेजलवुड के लिए खर्च किए। बड़ों नामों से परहेज करती नजर आई आरसीबी टीम की कमान आगामी सीजन में किसके हाथों में होगी यह सवाल चर्चा का विषय बन गया है। माना जा रहा है कि एक बार फिर विराट कोहली टीम की बागडोर अपने हाथों में ले सकते हैं। आइए आपको तीन कारण बताते हैं, जो कप्तान कोहली की वापसी की ओर इशारा कर रहे हैं।

दिग्गज प्लेयर्स को नहीं किया रिटेन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था। माना जा रहा था कि टीम ऑक्शन में अपने कई पुराने खिलाड़ियों के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करेगी। हालांकि, आरसीबी ने अपनी स्ट्रेटेजी से हर किसी को चौंका दिया। फाफ डू प्लेसी, मोहम्मद सिराज, मैक्सवेल, विल जैक्स जैसे खिलाड़ियों को टीम ने आसानी से जाने दिया। अब अगर आप आरसीबी के स्क्वॉड पर नजर दौड़ाएंगे तो कोई भी ऐसा खिलाड़ी नजर नहीं आता है, जो टीम की कमान संभाल सकता है। इसी वजह से माना जा रहा है कि आरसीबी की कमान एक बार फिर किंग कोहली के हाथों में सौंपी जा सकती है।

---विज्ञापन---

बड़े खिलाड़ियों पर नहीं लगाया दांव

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाने से भी बचती हुई नजर आई। श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे बड़े नामों के पीछे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बिल्कुल भी भागती नहीं दिखाई दी। सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि किसी विदेशी स्टार पर भी आरसीबी ने पैसा लगाना जरूरी नहीं समझा। फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टन, जोश हेजलवुड, लुंगी एंगिडी जैसे प्लेयर्स पर आरसीबी ने दांव लगाया है, जिनके कप्तान बनने की उम्मीद कम ही नजर आती है।

कोहली के नाम पर हुई है चर्चा

मेगा ऑक्शन से पहले कई रिपोर्ट्स ऐसी सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि आरसीबी के टीम मैनेजमेंट ने कप्तानी को लेकर विराट कोहली से बातचीत की है। खबरें ऐसी भी थीं कि विराट ने फिर से कप्तानी संभालने को लेकर हामी भी भर दी थी। ऑक्शन के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्क्वॉड को देखते हुए यह बात सच होती हुई भी दिख रही है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

First published on: Nov 27, 2024 08:21 PM

संबंधित खबरें