---विज्ञापन---

खेल

Champions Trophy 2025 से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, इन आंकड़ों ने चुराई फैंस की ‘नींद’

Champions Trophy 2025: भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Jan 24, 2025 17:45

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। हालांकि भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा। इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा। हालांकि भारत का पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में होगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कई स्टार बल्लेबाज आउट ऑफ फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ गई है। वहीं, एक आंकड़ा देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आइये जानते हैं कि ये आंकड़ा क्या है:

टीम इंडिया के लिए बढ़ी मुश्किलें

चैंपियंस ट्रॉफी में टॉप 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें रत के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम है। इन सभी टीमों ने भारत ने ही 2024 में सबसे कम वनडे मैच खेले हैं। इसके अलावा भारत को 2024 में एक भी वनडे मैच में जीत नहीं मिली है। 2024 में भारत ने 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

---विज्ञापन---

 

साल 2024 के बाद सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली टीमें

अफगानिस्तान 14 मैच (8 जीत)
ऑस्ट्रेलिया 11 मैच (7 जीत)
बांग्लादेश 9 मैच (3 जीत)
पाकिस्तान 9 मैच (7 जीत)
साउथ अफ्रीका 9 मैच (3 जीत)
इंग्लैंड 8 मैच (3 जीत)
न्यूजीलैंड 6 मैच (2 जीत)
भारत 3 मैच (0 जीत)

इंग्लैंड के खिलाफ भारत को खेलनी है वनडे सीरीज

टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के लिए तैयारी के लिहाज से ये सीरीज काफी ज्यादा अहम है। इस सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज में लगभग वही खिलाड़ी खेलेंगे,जो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर से जीत की लय हासिल करना चाहेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुनदार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

First published on: Jan 24, 2025 05:45 PM

संबंधित खबरें