Virat Kohli: भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली प्रसारकों पर नाराज हो गए और कहा कि उनके पसंदीदा छोले भटूरे पर चर्चा करना जरूरी नहीं है। आरसीबी के एक कार्यक्रम के दौरान कोहली ने कहा, “प्रसारकों का काम क्रिकेट पर चर्चा करना है, न कि यह बताना कि मैंने रात में क्या खाया था।” कोहली आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु पहुंच चुके हैं और आरसीबी टीम से जुड़ गए हैं।
अपनी फिटनेस की वजह से रहते हैं चर्चा में
विराट कोहली अंडर-19 के दिनों से ही सुर्खियों में रहे हैं और पिछले 15 वर्षों से भारतीय टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं। खेल के अलावा वह अपनी फिटनेस पर भी खास ध्यान देते हैं। अक्सर मैच के दौरान प्रसारकों को कोहली की डाइट को लेकर चर्चा करते देखा गया है। रणजी ट्रॉफी 2025 में वापसी के दौरान दिल्ली में कोहली ने लंच में चिली पनीर ऑर्डर किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।
Your 5 IPL TROPHY won’t give you an aura like this 🤙
Virat kohli 🗣️
pic.twitter.com/veI4TpchCl---विज्ञापन---— 🚩 (@was_groottt18) March 16, 2025
विराट कोहली ने कही ये बात
कोहली ने कहा, ‘हम भारत को खेलों में आगे बढ़ाने वाला देश बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारे पास एक विजन है। आज हम जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। इसमें शामिल सभी लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। यह सिर्फ बुनियादी ढांचे या पैसे लगाने वाले लोगों के बारे में नहीं है। यह देखने वाले लोगों के बारे में भी है। हमें शिक्षा की जरूरत है।’
उन्होंने कहा, ‘प्रसारण कार्यक्रम में खेल के बारे में बात होनी चाहिए, न कि कल दोपहर के भोजन में मैंने क्या खाया या दिल्ली में मेरा पसंदीदा खाना छोले-भटूरे है। क्रिकेट मैचों में ऐसा नहीं हो सकता। इसके बजाय आप इस बारे में बात कर सकते हैं कि एक एथलीट किस दौर से गुजर रहा है।
आईपीएल में मचाना चाहेंगे धमाल
कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शानदार फॉर्म में थे, जहां उन्होंने पांच मैचों में 54.50 के औसत से 218 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। अब उनकी नजरें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने पर हैं। कोहली चाहेंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी की फॉर्म को वह आईपीएल में भी बरकरार रखें।