---विज्ञापन---

खेल

IPL के बीच पृथ्वी शॉ को मिली गुड न्यूज, इस टीम में मिला मौका

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ को सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के साथ टी20 मुंबई लीग 2025 के लिए 8 आइकन खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। यह लीग 26 मई से 8 जून तक खेली जाएगी।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 29, 2025 19:46

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ को सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के साथ टी20 मुंबई लीग 2025 के लिए 8 आइकन खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। यह लीग 26 मई से 8 जून तक खेली जाएगी। हालांकि शॉ को आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा, लेकिन अब वह इस लीग में एक अहम खिलाड़ी के रूप में नजर आएंगे। उनके साथ-साथ अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर और सरफराज खान को भी आइकन खिलाड़ी चुना गया है।

शॉ के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें नीलामी से पहले रिलीज़ कर दिया था और आईपीएल की किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। कुछ लोगों को लगा कि वो चेन्नई सुपर किंग्स में रुतुराज गायकवाड़ का अच्छा विकल्प हो सकते थे, लेकिन सीएसके ने उनकी जगह युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को चुन लिया।

---विज्ञापन---

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में थे मुंबई टीम का हिस्सा

पृथ्वी शॉ पिछले सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 9 मैचों में 197 रन बनाए थे। हालांकि वे इस बार आईपीएल से दूर रहे, लेकिन सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने अब तक 10 मैचों में 427 रन बनाए हैं और शानदार फॉर्म में हैं।

MCA अध्यक्ष ने कही बड़ी बात

श्रेयस अय्यर इस समय पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने 9 मैचों में 288 रन बनाए हैं। वहीं अजिंक्य रहाणे इस सीजन केकेआर के लिए सबसे अच्छे बल्लेबाज साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक 9 मैचों में 271 रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, “हमें बहुत खुशी है कि हम 8 ऐसे शानदार खिलाड़ियों को पेश कर रहे हैं, जिन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुंबई को गर्व महसूस कराया है। ये खिलाड़ी मुंबई क्रिकेट की परंपरा, मेहनत और सफलता के प्रतीक हैं।

इनकी मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों को सीखने और प्रेरणा लेने का मौका मिलेगा। हम भारत के भविष्य के सितारों को पहचानने और आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। लीग में इन स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी से इसका स्तर और भी ऊंचा होगा और दर्शकों को एक यादगार अनुभव मिलेगा।”

First published on: Apr 29, 2025 07:46 PM

संबंधित खबरें