IND vs ENG 1st T20 Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, भारतीय टीम में फिट होने के बावजूद मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी गई है। टीम तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी है। वरुण चक्रवर्ती के साथ अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को अंतिम ग्यारह में जगह दी गई है।
शमी प्लेइंग 11 से बाहर
टी-20 सीरीज के आगाज से पहले हर किसी की निगाहें मोहम्मद शमी पर टिकी हुई थीं। हालांकि, कप्तान सूर्या ने हर किसी को चौंकाते हुए उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया है। हालांकि, सूर्यकुमार ने शमी को टीम से बाहर रखने की कोई वजह नहीं बताई है। बीसीसीआई ने मैच से एक दिन पहले अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें शमी पूरी तरह फिट दिख रहे थे और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे। यही वजह है कि शमी का टीम में ना होना हैरान करने वाला है।
A look at our Playing XI 🔽
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/NHhYbQmNgf
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
तीन स्पिनर्स को दी जगह
भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग 11 में तीन स्पिनर्स को मौका दिया है। वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल को टीम में जगह दी गई है। वरुण का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई आखिरी सीरीज में कमाल का रहा था। इसके साथ ही वरुण केकेआर की ओर से इस मैदान पर काफी क्रिकेट खेल चुके हैं और आईपीएल में यह उनका होम ग्राउंड भी है। रवि बिश्नोई भी अपनी फिरकी के जाल में इंग्लिश बल्लेबाजों को फंसाने का दमखम रखते हैं। वहीं, अक्षर गेंद के साथ-साथ बल्ले से धमाल मचा सकते हैं।
बैटिंग ऑर्डर में नहीं कोई छेड़छाड़
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी क्रम में कोई छेड़छाड़ नहीं की है। अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन पारी का आगाज करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, नंबर तीन पर एक बार फिर तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है। कप्तान सूर्या नंबर चार पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह के ऊपर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी। नीतीश कुमार रेड्डी फिनिशर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।