T20 World Cup 2024: आगामी टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है। उससे पहले भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 में अपना दमखम दिखा रहे हैं। वहीं आईपीएल 2024 के बीच बीसीसीआई सेलेक्टर्स टीम इंडिया का ऐलान कर सकते हैं। आईपीएल में जो खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं उनको विश्व कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि टी20 विश्व कप 2024 में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो रवींद्र जडेजा और आर अश्विन का पत्ता कट सकता है।
आईपीएल में मचा रहे धूम
आईपीएल 2024 में ये दोनों स्पिन गेंदबाज धमाल मचा रहे हैं। खासकर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे युजवेंद्र चहल खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं। युजी चहल अभी तक खेले गए 6 मैचों में 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। चहल पिछले काफी समय से टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं।
After 29 Matches of #TATAIPL 2024, Yuzvendra Chahal is leading the Purple Cap race with 11 wickets against his name 👏 👏
Will he still be the holder of the Purple Cap after 74 matches ?💜 pic.twitter.com/lUplYD4NmV
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
वहीं बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी चहल बाहर है लेकिन अब आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से चहल ने बीसीसीआई सेलेक्टर्स को उनके नाम पर चर्चा करने के लिए मजबूर कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ कुलदीप यादव भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। कुलदीप 3 मैचों में 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी विश्व कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं।
𝗪𝗔𝗧𝗖𝗛 𝗢𝗡 𝗟𝗢𝗢𝗣! 🔄 😍
Kuldeep Yadav straight away unveiling his magic!👌👌
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #LSGvDC | @imkuldeep18 pic.twitter.com/pzfIQYpqnA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2024
क्या जडेजा-अश्विन का कटेगा पत्ता?
आर अश्विन को शुरुआती कुछ मैचों में राजस्थान के लिए खेलते हुए देखा गया था लेकिन पिछले दो मैचों से अश्विन प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में गेंदबाजी में अश्विन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि बल्लेबाज में अश्विन ने जरूर ठीकठाक प्रदर्शन किया है। वहीं बात अगर रवींद्र जडेजा की करें तो जडेजा का फॉर्म भी ठीकठाक रहा है, अभी तक खेले गए 5 मैचों में जडेजा ने 4 विकेट हासिल किए हैं।
इसके अलावा बल्लेबाजी में जडेजा का प्रदर्शन ठीकठाक रहा है हालांकि दो मैचों से जडेजा को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। वहीं टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम का ऐलान होने से पहले अब फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या जडेजा-अश्विन का पत्ता काटकर सेलेक्टर्स चहल-कुलदीप पर फिर से विश्वास जताएगी। हालांकि ये तो टीम का ऐलान होने के बाद पता चल पाएगा।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: भारत को मिला विश्व कप जिताने वाला फिनिशर, IPL में कर रहा गेंदबाजों की कुटाई
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: रोहित शर्मा से मिले कोच और BCCI सेलेक्टर्स, हार्दिक पांड्या की टीम में कैसे बनेगी जगह