IND Vs BAN Warm Up Match: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले टीम इंडिया अपना एकमात्र वार्मअप मैच बांग्लादेश के साथ न्यूयॉर्क में खेल रही है। वार्मअप मैच में विराट कोहली के खेलने को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थी लेकिन अब इन सभी चर्चाओं पर विराम लग गया है। विराट कोहली एकमात्र वार्मअप में फैंस को खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। जिसकी वजह भी अब सामने आ चुकी है।
वार्मअप मैच से एक दिन पहले पहुंचे थे कोहली
विराट कोहली को छोड़कर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी पहले ही अमेरिका पहुंच गए थे। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली वार्मअप मैच से महज एक दिन पहले ही न्यूयॉर्क पहुंचकर टीम इंडिया के साथ जुड़े। रिपोर्ट्स के मुताबिक लंबी यात्रा करने का बाद कोहली ने थकान के चलते खुद को आराम देने का फैसला किया।
The Roar for Virat Kohli when entered at New York stadium. 🔥
– KING KOHLI, THE FACE OF CRICKET. 🐐 pic.twitter.com/PxKMjU36ZX
---विज्ञापन---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 1, 2024
ये भी पढ़ें:- बाबर आजम की अंग्रेजी का यूजर ने उड़ाया मजाक, एबी डिविलियर्स ने ऐसे दिया करारा जवाब
आयरलैंड के खिलाफ दिखेंगे कोहली
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार कोहली और टीम इंडिया मैनेजमेंट ने आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले तीन दिन का अभ्यास सत्र आयोजित करने का फैसला किया है। जिसके बाद कोहली अब सीधे आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे। टीम इंडिया विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी।
INDIA HAVE WON THE TOSS AND THEY’VE DECIDED TO BAT FIRST. 🇮🇳
-Virat is not playing today #T20WC2024 #INDvsBAN #ExitPoll #indvsban pic.twitter.com/0JUZrAUZbL— Dj (@CricketChuckles) June 1, 2024
अभ्यास मैच के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 से एक दिन पहले स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, भावुक नोट किया शेयर
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 USA vs Canada: बारिश में धुला पहला मैच तो कैसे निकलेगा नतीजा? समझें पूरा समीकरण