T20 World Cup 2024 में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को पहले सेमीफाइनल मैच में बुरी तरह से रौंदकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। साउथ अफ्रीका के लिए ये जीत ऐतिहासिक है। साउथ अफ्रीका की टीम किसी भी वर्ल्ड कप में आज तक फाइनल तक का सफर नहीं तय कर पाई थी। वर्ल्ड कप के 49 साल के इतिहास में टीम ने पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका 7 बार सेमीफाइनल तक पहुंचा था, लेकिन हर बार उसका सफर सेमीफाइनल में थम गया। आइए जानते हैं सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का कैसा प्रदर्शन रहा।
1992 वनडे वर्ल्ड कप
साउथ अफ्रीका की टीम पर रंगभेद विरोधी आंदोलन के चलते 20 साल प्रतिबंध लगा रहा। इस वजह से साउथ अफ्रीका 1975 से लेकर 1987 के वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन सकी। टीम ने पहला वर्ल्ड कप 1992 में खेला और इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। सेमीफाइनल में उसे पहली बार बदकिस्मती का शिकार होना पड़ा। इस सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका का सामना इंग्लैंड से हुआ था।
इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए थे। इसका पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 13 गेंद पर 22 रन की जरूरत थी। इसी बीच बारिश आ गई और मैच रुक गया। उस वक्त के रेन रूल्स के मुताबिक बारिश रुकने के बाद साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 1 गेंद पर 22 रन का लक्ष्य दिया गया। साउथ अफ्रीका अपनी इस बदकिस्मती से मैच हार गई और उसका फाइनल में पहुंचने का सपना अधूरा रह गया।
ये भी पढ़ें:- साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान को चित करके पाया फाइनल का टिकट
1999 वनडे वर्ल्ड कप
1999 के वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम सबसे मजबूत मानी जा रही थी। टीम को खिताब जीतने का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। लेकिन साउथ अफ्रीका को यहां भी बदकिस्मती का शिकार होना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 214 रन का लक्ष्य मिला था। लेकिन साउथ अफ्रीका 213 रन ही बना सकी। अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी। क्लूजनर ने पहली 2 गेंदों पर 2 चौके जड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर क्लूजनर ने शॉट खेला और एलन डोनाल्ड रन आउट हो गए। मैच ड्रा हो गया। उस वक्त के नियम के मुताबिक सुपर-6 में दोनों टीमों के बीच हुए मैच की विजेता यानी ऑस्ट्रेलिया को इस मैच का भी विजेता घोषित कर दिया गया। साउथ अफ्रीका यहां भी सेमीफाइनल से ही बाहर हो गया।
Into the FINAL.
No South Africa fans will pass without liking this ❤️#SAvAFG #AFGvSA #T20WorldCup
pic.twitter.com/SW13GLc9xz— Muhammad Ibrar (@IbrarSheikh25) June 27, 2024
2007 वनडे वर्ल्ड कप
2007 के वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना हुआ। साउथ अफ्रीका की टीम 149 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने 8 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन का लक्ष्य 32वें ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल से बाहर का रास्ता देखना पड़ा।
ये भी पढ़ें:- मैच के बाद राशिद खान ने बताई हार की वजह, अफ्रीकी कप्तान बोले किस्मत से मिली जीत
2009 टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे ही संस्करण में साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। यहां भी साउथ अफ्रीका को हार का ही सामना करना पड़ा था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई थी। पाकिस्तान 7 रन से जीतकर फाइनल में पहुंच गया था।
#T20WorldCup24 South Africa have entered a World Cup final for the 𝐅𝐈𝐑𝐒𝐓 time 🇿🇦🤩 to won the #semifinals against Afghanistan by nine 9⃣ wickets. #Congratulations
Aiden Markram’s men are in unchartered territory for the Proteas 🔥#T20WorldCup #SAvAFG pic.twitter.com/aYiIJR7MBO
— Adv Jayram Sharma🇮🇳 (@advJayram) June 27, 2024
2014 टी20 वर्ल्ड कप
2014 के टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का सामना भारत से हुआ था। इस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में ही 176 रन बना लिए थे। इस मैच में विराट कोहली ने 44 गेंद पर 72 रन की आतिशी पारी खेली थी।
2015 वनडे वर्ल्ड कप
2015 में साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से सामना हुआ। ये मैच साउथ अफ्रीका ने खराब फील्डिंग के चलते गंवा दिया। टीम ने 297 रन का स्कोर बनाया था। न्यूजीलैंड ने 43 ओवर में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में कई कैच छोड़े और न्यूजीलैंड के विकेट लेने के कई मौके गंवाए।
ये भी पढ़ें:- SA Vs AFG: अफगानिस्तान ने कर दी बड़ी गलती, मैच पर बना सकते थे पकड़
2023 वनडे वर्ल्ड कप
साउथ अफ्रीका की टीम 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल में पहुंची। यहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर उसके सपने को चकनाचूर कर दिया था।
साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल में अब तक का प्रदर्शन
1992 | वनडे वर्ल्ड कप | इंग्लैंड से 19 रन से हारे |
1999 | वनडे वर्ल्ड कप | ऑस्ट्रेलिया से मैच ड्रा (सुपर-6 की टेबल में टॉप पर होने के चलते ऑस्ट्रेलिया विजेता घोषित |
2007 | वनडे वर्ल्ड कप | ऑस्ट्रेलिया से 7 विकेट से हारे |
2009 | टी20 वर्ल्ड कप | पाकिस्तान से 7 रन से हारे |
2014 | टी20 वर्ल्ड कप | भारत से 6 विकेट से हारे |
2015 | वनडे वर्ल्ड कप | न्यूजीलैंड से 4 विकेट से हारे |
2023 | वनडे वर्ल्ड कप | ऑस्ट्रेलिया से 3 विकेट से हारे |
2024 | टी20 वर्ल्ड कप | अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया |