T20 World Cup 2024 Points Table Group A:टी-20 विश्व कप में एक के बाद एक बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। यूएसए के पाकिस्तान को हराने के बाद कनाडा की टीम ने आयरलैंड को हराकर अपसेट कर दिया। कनाडा की इस जीत ने ग्रुप-ए में शामिल दो टीमों की टेंशन बढ़ा दी है। पाकिस्तान की टीम पर तो बाहर होने का खतरा मंडरा गया है। आइए जानते हैं कि कनाडा-आयरलैंड के बीच मुकाबले के बाद सुपर-8 का क्या समीकरण बन रहा है।
एक स्थान नीचे खिसकी पाकिस्तान की टीम
कनाडा की टीम इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान को पछाड़ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके पास 2 मैचों बाद 2 ही अंक हैं। पाकिस्तान ने अब तक एक ही मैच खेला है। ऐसे में उसके पास 0 अंक और 0 नेट रन रेट है। पाकिस्तान की टीम की टेंशन यहीं खत्म नहीं होती। भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में बारिश पड़ने की 42 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में न्यूयॉर्क के मौसम ने पाकिस्तान की टेंशन को और बढ़ा दिया है। अब अगर भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश आती है तो पाकिस्तान की टीम पर वर्ल्ड कप से बाहर होने खतरा मंडरा जाएगा।
यूएसए कर सकती है क्वालीफाई
दरअसल, बारिश के चलते मैच रद्द होने से पाकिस्तान की टीम को 2 में से 1 ही अंक मिल पाएगा। ऐसे में उसे अपने अगले दो मैचों में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। उससे पाकिस्तान के पास 5 अंक हो सकेंगे, लेकिन यूएसए की टीम पहले ही 4 अंक और और +0.626 का नेट रन रेट प्राप्त कर चुकी है। ऐसे में यदि उसका एक मैच भी धुलता है या फिर एक में जीत मिलती है तो यूएसए आसानी से क्वालीफाई कर सकती है। आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज में हर टीम को 4 मुकाबले खेलने हैं। जिससे उसके पास अधिकतम 8 अंक हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IND-PAK के ग्रुप में मची खलबली, कनाडा ने आयरलैंड को हराकर अंकतालिका हिलाई