T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पिछले विश्व कप की उपविजेता टीम पाकिस्तान के लिए आज की रात कयामत की रात जैसी है। पाकिस्तानी टीम आज रात कनाडा के खिलाफ मैच में एक भी गलती करता है तो विश्व कप 2024 में उसका सफर यहीं थम जाएगा और उसे टूर्नामेंट से बैरंग वापस लौटना पड़ेगा। पाकिस्तानी टीम का ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कनााडा के खिलाफ खेला जाएगा। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। पाकिस्तानी टीम की एक भी गलती उसपर बहुत भारी पड़ेगी। आइये जानते हैं पाकिस्तान को हर हाल में जीत क्यों दर्ज करनी होगी।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: अब कनाडा से पिटेगा पाकिस्तान? ये 5 खिलाड़ी पड़ सकते हैं भारी
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘बाबर आजम को अब कप्तानी छोड़ देनी चाहिए’ PAK के ही पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल
पाकिस्तान ने की खराब शुरुआत
पाकिस्तानी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहद खराब शुरुआत की है। टीम ने अपना पहला मैच यूएसए के खिलाफ खेला और उसे सुपर ओवर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तानी टीम का अगला मुकाबला भारत से हुआ। पाकिस्तानी टीम इस मैच में जीता हुआ मुकाबला अंतिम समय में गंवा बैठी। इसके बाद अंक तालिका में पाकिस्तानी टीम 2 मैच में 0 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान को सुपर-8 में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। पाकिस्तानी टीम कनाडा से मैच हार जाती है तो वह आज ही इस विश्व कप से बाहर हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: विश्व कप से 1 टीम बाहर, अब इन 10 पर मंडराया खतरा
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: पहले अर्शदीप पर की विवादित टिप्पणी, अब पूर्व पाकिस्तानी ने हरभजन सिंह से मांगी माफी
जीत के बाद भी आसान नहीं राह
पाकिस्तानी टीम कनाडा के खिलाफ मैच जीत भी जाएगी तो उसके लिए आगे का रास्ता आसान नहीं होगा। टीम को आयरलैंड के खिलाफ 16 जून को होने वाले मैच में भी जीत दर्ज करनी होगी। इन दोनों मैचों में पाकिस्तान को सिर्फ जीत की ही नहीं बल्कि अच्छे नेट रन रेट की भी दरकार होगी। पाकिस्तान का मौजूदा समय रन रेट माइनस में चल रहा है। उसे दोनों मैचों में अच्छी जीत दर्ज कर अपना रन रेट भी सुधारना होगा।
Pakistan Abhi b Super 8 main Jagah Bana skta hai….!
Ek main hon jo Apki Dil m Jagah Nhi Bana Paya😋#t20USA pic.twitter.com/nEAKkDpX0e— Ur Meer (@UrMeer289) June 11, 2024
यूएसए करेगा पाकिस्तान की किस्मत का फैसला
पाकिस्तान सुपर-8 में पहुंचेगा या नहीं, ये अमेरिकी टीम पर भी निर्भर है। पाकिस्तानी टीम अपना दोनों बचा हुआ मैच जीत जाती है इसके बावजूद वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है। पाकिस्तान दोनों मैच में जीत दर्ज करने के बाद 4 अंक ही जुटा पाएगा। जबकि यूएसए की टीम के 2 मैच में 4 अंक हैं। अगर यूएसए की टीम ने अपने बचे हुए 2 मैचों में से एक में भी जीत दर्ज कर ली तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। यूएसए का अगला मैच भारत और आयरलैंड से खेला जाएगा। पाकिस्तानी टीम सुपर-8 में तभी एंट्री कर पाएगी, जब यूएसए अपना बचा हुआ दोनों मुकाबला हारेगी।
Pakistan can qualify for the Super 8 round if
– Pakistan beat Canada & Ireland
– India defeat USA
– Ireland defeat USA
– Pakistan’s NRR remains better than USA’s NRR
Agar magar ka khel shuru 😢 #PakistanVsIndia pic.twitter.com/CPeHGtu2kR— Raja Usman (@RajaUsman2211) June 11, 2024
कनाडा को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी
कनाडा की टीम टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार हिस्सा ले रही है। कनाडा ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच यूएसए के खिलाफ खेला है, जिसमें 194 रन का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। कनाडा ने अपना दूसरा मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला, जिसमें 12 रन उसने जीत हासिल की है। कनाडा ने इस मैच में 137 रन के स्कोर का बचाव किया था। कनाडाई टीम आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद पूरी लय में है। वह पाकिस्तानी टीम की सुपर-8 में जाने की उम्मीदों को चकनाचूर कर सकती है।
4 Big name teams not going into super 8.
Group A : Pakistan
Group B : England
Group C : New Zealand
Group D : Sri Lanka #INDvsPAK #PakvsInd #शपथग्रहण #Panauti #TerroristAtttack #AllEyesOnReasi #t20USA #TeamIndia #bumrah #hardik pic.twitter.com/c9lN90J0sC— 🔥QAZI🔥 (@koini007) June 9, 2024
अबतक दोनों टीमों में 3 बार हुई है भिड़ंत
कनाडा और पाकिस्तान का सामना अबतक 3 बार हो चुका है। इन तीनों मैच में पाकिस्तान की टीम ने ही जीत दर्ज की है। पाकिस्तान और कनाडा का पहला मैच 1979 के वनडे विश्व कप में हुआ और दूसरा मुकाबला 2011 के वनडे विश्व कप में। इसके अलावा टी20 में भी दोनों टीम एक बार भिड़ चुकी हैं। पाकिस्तान और कनाडा के बीच एकमात्र टी20 मैच 2008 में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने 35 रन से जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें:- साउथ अफ्रीका ने 24 घंटे में ही तोड़ा भारत का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम