T20 World Cup 2024 Pakistan Cricket: टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम पूरी तरह से तैयार है। इसको लेकर आज पाक टीम अमेरिका भी पहुंच गई है। विश्व कप से पहले पाकिस्तान ने बाबर आजम की कप्तानी में इंग्लैंड के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। इस सीरीज के 2 मैच बारिश के चलते रद्द हो गए थे, जबकि दो मैचों में इंग्लैंड ने पाक को करारी शिकस्त दी थी। खराब प्रदर्शन ने अब पाक टीम की टेंशन को बढ़ा दिया है। वहीं अब विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नया एंथम लॉन्च किया है।
एंथम का नया नाम खास
आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए आज पाकिस्तान क्रिकेट ने नया एंथम लॉन्च किया है। जिसका नाम ‘सादी वारी ओए’ रखा गया है। एंथम का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट अक्स पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा गया है कि पाकिस्तान टीम का आधिकारिक गान जो हमारे प्रशंसकों और टीम में एक अलग उत्साह भरेगा।
Sadi Vari Oye | Pakistan Cricket Team Official Anthem 2024
This anthem is a tribute to our fans who cheer for the Pakistan team through every triumph and challenge. Let’s unite, celebrate, and fuel our team’s journey to conquer the world. Pakistan Zindabad!
---विज्ञापन---#SadiVariOye pic.twitter.com/4T3KxNm3ML
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 1, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा पाक खिलाड़ी, क्या टीम से हो गई गलती?
टी20 विश्व कप में पाक टीम के मैच
6 जून को पाकिस्तान टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। पहला मुकाबला यूएसए के साथ होगा। बाबर आजम एक बार फिर से पाक टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। 9 जून को बाबर सेना का सामना रोहित एंड कंपनी के साथ होगा। इस मैच का करोड़ों फैंस को बेसब्री से इंतजार हो रहा है। ये मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।
पाकिस्तान बनाम यूएसए (6 जून)
पाकिस्तान बनाम भारत (9 जून)
पाकिस्तान बनाम कनाडा (11 जून)
पाकिस्तान बनाम आयरलैंड (16 जून)
Update: Pakistan’s team has reached Dallas, USA to take part in the World Cup 🇵🇰♥️#tapmad #HojaoADFree #T20WorldCup #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/V58WZGJFeQ
— Farid Khan (@_FaridKhan) May 31, 2024
टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम इस प्रकार है…
बाबर आजम (कप्तान), आजम खान, अबरार अहमद, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: हार्दिक को लेकर पूर्व दिग्गज की टीम इंडिया को चेतावनी, इस रोल में फिट नहीं होते उपकप्तान
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कैसी होगी टीम इंडिया की Playing 11? वार्मअप मैच के बाद हो जाएगा तय