T20 World Cup 2024 Rohit Sharma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 7 रनों से जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। रोहित शर्मा की कप्तान में टीम इंडिया ने पहली बार विश्व कप का खिताब जीता। एक समय मैच पर साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है जो रेहित के एक गलत फैसले का नतीजा था। जिसके बाद लग रहा था कि टीम इंडिया एक बार फिर से फाइनल मुकाबला हार जाएगी।
अक्षर को 15वां ओवर देना
इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी के दौरान अक्षर पटेल सबसे महंगे साबित हुए। अक्षर पटेल को रोहित शर्मा ने 15वां कराया था जो काफी महंगा साबित हुआ था। जबकि हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के ओवर भी बचे थे। हालांकि अक्षर ने इससे पहले अच्छा ओवर किया था और 15वें ओवर से पहले अक्षर एक विकेट भी अपने नाम कर चुके थे।
TAKE A BOW, AXAR PATEL…!!! 🇮🇳
47 (31) in the T20 World Cup Final. Came in when India lost 3 early wickets, he built the innings with Virat. The Bapu show in Barbados, an unfortunate end to his knock. 🌟 pic.twitter.com/ucWa5ZlBYF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 29, 2024
इसके चलते ही रोहित ने अक्षर को 15वां ओवर देना सही समझा था। 15वें ओवर में अक्षर ने 14 रन खर्च किए थे। जिसमें 2 छक्के, 2 चौके और 2 वाइड बॉल शामिल थी। इस ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी लग रहा था।
A victory lap to remember! 🇮🇳💙
There’s no feeling better than watching the #TeamIndia contingent waving the 🇮🇳 at Barbados! 🥹#T20WorldCupOnStar #T20WorldCup2024 #RohitSharma #ViratKohli #AxarPatel #HardikPandya pic.twitter.com/iCTkutEtRx
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 29, 2024
हार्दिक ने कराया था अच्छा कमबैक
15 ओवर के बाद लग रहा था कि अब साउथ अफ्रीका आसानी से इस मैच को जीत लेगी। इसके बाद टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को 16वें ओवर थमाया गया। इस ओवर में हार्दिक ने मैच को ही पलट दिया था। इस ओवर में हार्दिक ने साउथ अफ्रीका के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को आउट किया। क्लासेन इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे और उस समय टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए क्लासेन का विकेट जरूरी थी। जो हार्दिक ने दिलाया।
I will call this as “The Biggest Wicket” of this T20 World Cup 2024 Final 💥
Hardik Pandya, who got trolled by Kids during IPL 2024 and now Hardik bowled the 2 crucial overs to save 1.4 billions 🇮🇳 from another heart attack 👏#INDvSA #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/ws4gXh2yCg
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) June 29, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: जीत के बाद सबसे पहले इस खिलाड़ी से गले मिले विराट, WC का नहीं खेला एक भी मैच
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘मेरी हार्टबीट बढ़ गई…’, एमएस धोनी ने टीम इंडिया की जीत पर किया रिएक्ट