IND vs IRE Hardik Pandya: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने शानदार शुरुआत की है। भारतीय गेंदबाजों के आगे आयरलैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। आयरलैंड की टीम 96 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। टीम के चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक विकेट चटका डाले। उप-कप्तान हार्दिक पांड्या भी फॉर्म में लौट आए। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी से महफिल लूटी। इस दौरान हार्दिक की एक गेंद ने लोगों को दिल जीत लिया। हार्दिक ने अपनी इनस्विंगर से आयरिश बल्लेबाज को ऐसा चकमा दिया कि वह पोज मारता ही रह गया। गेंद ने स्टंप की गिल्लियां उड़ा दीं।
सातवें ओवर में उड़ाए होश
हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की ओर से 7वां और अपना पहला ओवर डाल रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक के सामने स्ट्राइक पर लॉर्कन टकर थे। वह 13 गेंद पर 10 रन बनाकर खेल रहे थे। इस दौरान उन्होंने दो चौके भी जड़े थे। हार्दिक ने लॉर्कन को 7वें ओवर की पांचवीं गेंद डाली, जिस पर लॉर्कन पूरी तरह से चकमा खा गए और गेंद मिडिल स्टंप चटकाते हुए बाहर निकल गई। हार्दिक की इस शानदार गेंद ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया। स्टेडियम में बैठे दर्शक हार्दिक की इस गेंद पर पूरी तरह से उत्साह में भर आए।
हार्दिक ने झटके तीन विकेट
हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत देकर अपने आलोचकों का मुंह बंद करा दिया है। हाल ही में हुए आईपीएल में हार्दिक खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। ऐसे में वह विश्वकप में कैसा प्रदर्शन करेंगे, इसपर लगातार लोग सवाल खड़े कर रहे थे। अब हार्दिक ने अपने प्रदर्शन से सभी को जवाब दे दिया है। हार्दिक ने विश्वकप के पहले मैच में कुल 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 1 मेडन ओवर के साथ 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह व जसप्रीत बुमराह ने 2-2, मोहम्मद सिराज व अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट चटकाए। रवींद्र जडेजा ने हालांकि 1 ही ओवर किया और उन्हें सफलता नहीं मिली।
ये भी पढ़ें: IND vs IRE: टॉस के दौरान क्यों हुआ कंफ्यूजन, क्या भूल गए रोहित शर्मा?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.